मंडप में शादी से मुकर गई दुल्हन, बुलानी पड़ी पुलिस; फिर दूल्हे की गाड़ी से मिली ये चीज... हर कोई दंग!
रोहतास जिले के सासाराम में एक अनोखी घटना घटी। अगरेर थाना के मोकर गांव में एक दुल्हन ने शराबी दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया। नशे में धुत्त दूल्हे और उसके दोस्त को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। शादी में विवाद के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और दूल्हे की गाड़ी से शराब की बोतल भी बरामद की। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। शादी के मंडप में दुल्हन ने शराबी दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया। यह कोई काल्पनिक कहानी नहीं है, बल्कि रोहतास जिले के अगरेर थाना के मोकर गांव की यह घटना है। यह घटना रविवार की रात की बताई जाती है।
मोकर गांव में स्थित एक शादी वाटिका में विवाह के दौरान यह घटना घटी। दुल्हन के हंगामा करने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। शादी समारोह में विवाद होने की सूचना पाकर पहुंची अगरेर थाना की पुलिस ने शराबी दूल्हे और उसके एक मित्र को नशे में होने के आरोप में हिरासत में ले लिया।
गया से आई थी बरात
सासाराम एसडीपीओ दो कुमार वैभव ने बताया कि बरात गया के शहीद भगत सिंह कॉलोनी मुस्तफाबाद के रवींद्र नाथ पाण्डेय के घर से आई हुई थी। लड़की पक्ष मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोकडिहरी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया गया दूल्हे अभिषेक कुमार पाण्डेय व अभिषेक व उसके मित्र ज्ञान शंकर को पकड़ा गया है।
गाड़ी से मिली अंग्रेजी शराब की बोतल
पुलिस ने दूल्हे की कार से एक अंग्रेजी शराब की बोतल भी जब्त की है। पुलिस ने दूल्हे की कार बीआर 02 बीके 9494 को भी जब्त कर लिया है। घटना के दौरान दोनों पक्षों के बीच देर रात तक हाई वोल्टज ड्रामा चलता रहा।
इस क्रम में लड़की पक्ष के लोगों ने शादी के लिए दी गई रकम व आभूषण की मांग भी वर पक्ष से की। वर पक्ष के द्वारा आभूषण व नकद लौटाए जाने से इनकार करने के बाद स्थिति और बिगड़ गई। इस मामले में लड़की पक्ष व शराब मिलने के कारण अगरेर थाना की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।