Aurangabad News: औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से दो भाइयों की मौत
औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेहुटी गांव में एक दुखद घटना घटी जहां दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने दोनों बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकाला और उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेहुटी गांव में सोमवार को तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। दोनों आपस में चचेरे भाई थे।
ग्रामीणों ने बताया कि नेहुटी गांव निवासी प्रमोद प्रसाद गुप्ता के सात वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार एवं विनोद प्रसाद गुप्ता के पांच वर्षीय पुत्र राजकुमार की डूबने से मौत हुई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को सदर अस्पताल औरंगाबाद में पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बच्चे गांव के दक्षिण पानी टंकी के पास स्थित तालाब के पास खेल रहे थे।
खेलते समय फिसला पैर
खेलते समय प्रिंस का पैर फिसल गया और तालाब में गिर गया। तालाब में पानी अधिक होने के कारण वह चिल्लाने लगा। प्रिंस को बचाने के लिए राजकुमार तालाब में कूद गया। तालाब के गहरे पानी में दोनों डूब गए, जिस कारण मौत हो गई।
तालाब में डूबने के बाद दोनों बच्चे लापता हो गए। देर तक जब दोनों घर नहीं पहुंचे तो स्वजनों ने खोजबीन शुरू किया। दोनों को खोजते हुए तालाब पहुंचे तो प्रिंस का शव पोखर में तैरते देखा। इसके बाद शोर मचाते हुए घटना की सूचना स्वजनों को दिया। सूचना पर स्वजन घटनास्थल पहुंचे।
तालाब में प्रिंस के डूबने के संदेह पर ग्रामीण तालाब में कूदे और राजकुमार को खोजने लगे। कुछ देर बाद पोखर से राजकुमार का शव बरामद किया गया। ग्रामीणों ने दोनों बच्चों के शव को तालाब से बाहर निकाला।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
इसके बाद स्वजन दोनों को जिंदा समझकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही स्वजन चीत्कार मार रोने लगे।
स्वजनों की चीत्कार से सदर अस्पताल दहल उठा। घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लिया। इसके बाद स्वजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत दोनों के शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया।
मुआवजा दिलाने की कही बात
दोनों के पिता मजदूरी कर स्वजनों का भरण-पोषण करते हैं। घटना की सूचना पर जिला पार्षद अनिल यादव, पंचायत समिति प्रतिनिधि दिलीप प्रसाद गुप्ता, पूर्व वार्ड पार्षद विजय मेहता, नौगढ़ मुखिया पंकज यादव सदर अस्पताल पहुंचे और रो रहे स्वजनों को ढांढ़स बंधाया।
अनिल यादव ने बताया कि दोनों परिवार गरीब हैं। दुखद घड़ी में परिवार के साथ हूं। उन्होंने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मिलने वाली मुआवजा दिलाने की बात कही है।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पोखर में डूबने से दो मासूमों की मौत हुई है। फिलहाल नगर थाना की पुलिस द्वारा दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा सौंप दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।