Tejashwi Yadav: औरंगाबाद में 20 मिनट रहे तेजस्वी, मैदान में अचानक मची भगदड़ तो कह दी ये बात
Aurangabad News औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के रफीगंज के आरबीआर उच्च विद्यालय मैदान में राजद नेता पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की चुनावी सभा में भीड़ बेकाबू हो गई। इस दौरान मैदान में भगदड़ मच गई। सभा स्थल पर बनाए गए डी एरिया में लगे बांस-बल्ले तोड़ कर लोग अंदर प्रवेश कर गए। राजद समर्थकों की भगदड़ में दर्जनों कुर्सियां टूट गईं।
जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के रफीगंज के आरबीआर उच्च विद्यालय मैदान में राजद नेता पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की चुनावी सभा में भीड़ उन्हें निकट से देखने के लिए बेकाबू हो गई। सभा स्थल पर बनाए गए डी एरिया में लगे बांस-बल्ले तोड़ कर लोग अंदर प्रवेश कर गए।
राजद समर्थकों की भगदड़ में दर्जनों कुर्सियां टूट गईं। तेजस्वी यादव का हेलिकाप्टर जैसे ही सभा स्थल पर लैंड किया, उत्साही समर्थक डी एरिया में प्रवेश कर गए और वहां लगी कुर्सियों पर चढ़ गए। जिससे डी एरिया में लगी दर्जनों कुर्सियां टूट गईं।
तेजस्वी यहां लगभग 20 मिनट रहे
इससे पहले लोगों के बीच टी शर्ट बांटने दौरान भी भगदड़ मची थी। तेजस्वी यहां लगभग 20 मिनट रहे। उन्होंने समर्थकों का उत्साह देख अपील की कि यह जोश मतदान के दिन 19 अप्रैल को भी बना रहे।
बता दें कि रफीगंज में बुधवार को आयोजित चुनावी सभा में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में भाजपा के रथ को लालू प्रसाद ने रोका था और लोकसभा चुनाव में उसको आइएनडीआइए रोकेगा। भाजपा से न लालू डरे हैं, न उनका बेटा डरेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।