Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manish Kashyap: मैं 1 करोड़ रुपये कर्जा में हूं, भाई की नौकरी गई... दर्द सुनाते मनीष कश्यप ने नीतीश सरकार से दागे कई सवाल

    Bihar News बिहार के फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप जेल से निकलने के बाद एक बार फिर से नीतीश सरकार पर हमलावर हो गए हैं। वह लगातार नीतीश कुमार से सवाल पूछ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने एक वीडियो साझा कर अपना दर्द सुनाया है। उन्होंने नीतीश सरकार पर परिवार को धमकाने का आरोप लगाया। उन्होंने इस दौरान एनएसए को लेकर भी चर्चा की।

    By Jagran News Edited By: Sanjeev KumarUpdated: Sun, 31 Dec 2023 11:36 AM (IST)
    Hero Image
    मनीष कश्यप ने अपना दर्द साझा करते नीतीश सरकार से दागे कई सवाल (जागरण)

    डिजिटल डेस्क, पटना। Manish Kashyap पटना हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद 23 दिसंबर को यू-ट्यूबर त्रिपुरारी तिवारी उर्फ मनीष कश्यप 9 महीने बाद बेउर जेल से रिहा हो गए। रिहा होने के बाद एक बार फिर से वह बिहार सरकार पर हमलावर हो गए हैं। वह लगातार तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह काफी भावुक दिख रहे हैं। इस वीडियो में वह अपना दर्द सुनाते नजर आ रहे हैं। 1 करोड़ रुपये कर्जा में हूं: मनीष कश्यप का दर्द वीडियो में वह कह रहे हैं कि अरे क्यों किए मेरे साथ ऐसा, मुझे जेल डालते, मेरे परिवार के साथ ऐसा क्यों किया? मेरे परिवार को क्यों परेशान किए? मेरे भाई की नौकरी छूट गई।

    मैं 1 करोड़ रुपये कर्जा में हूं मैं: मनीष कश्यप

    मैं आज कम से कम 1 करोड़ रुपये कर्जा में हूं। मेरा परिवार और मेरा भाई जब माफी मांगने गया तो आपलोगों ने कहा भगा दो इसे। मेरा परिवार डर गया था क्योंकि आपलोगों ने मेरे ऊपर NSA लगा दिया था। आपलोगों ने मुझे भारत का सबसे बड़ा अपराधी बना दिया। उन्होंने कहा कि एक कुरुक्षेत्र श्रीकृष्ण ने हरियाणा में बनाया था और एक कुरुक्षेत्र मैं बिहार में बनाऊंगा।

    जानें क्यों जेल गए थे मनीष कश्यप

    बता दें कि मनीष कश्यप पर तमिलनाडु सरकार ने NSA लगा दिया था। उनपर तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों को लेकर कथित तौर पर फर्जी वीडियो शेयर करने का आरोप लगा था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

    यह भी पढ़ें

    Bihar Politics: कांग्रेस भी क्या कर रही है? बीच सभा में नीतीश कुमार ने याद दिला दिया गठबंधन धर्म

    Bihar Politics: 'गिरिराज सिंह आप लोगों को खुश करेंगे', मनोज झा ने ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर BJP पर बोला हमला