Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: वर्ष 2014 में कई दलों के प्रत्याशियों से अधिक नोटा में पड़ा वोट, ये 5 प्रत्याशी रह गए थे पीछे

    Updated: Thu, 21 Mar 2024 04:52 PM (IST)

    Bihar Political News Hindi सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद चुनाव आयोग ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव से वोटर्स को नोटा का विकल्प दिया है जिसके माध्यम से कोई भी मतदाता किसी प्रत्याशी को वोट नहीं देकर नोटा का बटन दबा सकते हैं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के 17454 मतदाताओं ने नोटा बटन दबाया था।

    Hero Image
    2014 के लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों से अधिक नोटा में पड़ा वोट (जागरण)

    मनीष कुमार, औरंगाबाद। Bihar Politics: सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद चुनाव आयोग ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से मतदाताओं को नोटा का विकल्प दिया है जिसके माध्यम से कोई भी मतदाता किसी प्रत्याशी को वोट नहीं देकर नोटा का बटन दबाते हैं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के 17,454 मतदाताओं ने नोटा बटन दबाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा, कांग्रेस, जदयू और बसपा को मिले वोट के बाद नोटा में पड़े वोट अधिक था। प्राप्त मत का प्रतिशत देखें तो भाजपा को 20.5, कांग्रेस को 15.75, जदयू को 8.86, बसपा को 1.81 और नोटा में 1.14 प्रतिशत वोट मिला था। सपा को 0.22 और शोसित समाज दल को 0.3 प्रतिशत मत मिला था।

    नोटा को मिले वोट से कम वोट समाजवादी पार्टी, बहुजन मुक्ति पार्टी, आम आदमी पार्टी, सोशित समाज दल के प्रत्याशी के अलावा पांच निर्दलीय प्रत्याशियों को मिला था। इस चुनाव के बाद वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में इस संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं की नाराजगी बढ़ी और 22,424 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया यानी 2.4 प्रतिशत वोट नोटा में पड़े।

    नोटा को मिले मत से अधिक चार दलों जिसमें भाजपा, महागठबंधन समर्थित हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्यूलर), बसपा और कांग्रेस को मिला था जबकि स्वराज पार्टी लोकतांत्रिक, पिपुल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक, अखिल हिंद फार्वड ब्लाक क्रांतिकारी के अलावा दो निर्दलीय प्रत्याशी को नोटा में पड़े वोट से कम मत मिले थे। भाजपा को 45.72, हम को 38.18, बसपा को 3.61 प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे।

    दोनों लोकसभा चुनाव में नोटा का बटन दबाने वाले शहर के क्षत्रीय नगर निवासी रामप्रसाद सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग ने विभिन्न राजनीतिक दलों और उनके प्रत्याशियों को वोट नहीं देने के फैसले के बाद नोटा का विकल्प दिया है। इससे मतदाता अपने मत का प्रयोग करते हैं। नोटा में बटन दबाने वाले मतदाताओं की संख्या वर्ष 2014 के चुनाव के बाद वर्ष 2019 में बढ़ा है। प्रत्याशियों के प्रति वोटरों की नाराजगी उनकी जीत का समीकरण का खेल बिगाड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें

    Manish Kashyap: बुरे फंसे यूट्यूबर मनीष कश्यप, अब इस मामले में FIR दर्ज, 10 और लोगों के खिलाफ कार्रवाई

    Prashant Kishor: 'नीतीश कुमार 10 दिन बाद...', CM के बारे में यह क्या कह गए प्रशांत किशोर? भड़क सकती है जेडीयू