Aurangabad News: 14 से 17 जुलाई के बीच होगी JEE और NEET के लिए मॉक टेस्ट परीक्षा, इन छात्रों को मिलेगा मौका
14 से 17 जुलाई तक IIT JEE और NEET की मॉक टेस्ट परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा तीन पालियों में होगी और 55 केंद्रों पर 100 अंकों का टेस्ट लिया जाएगा। सभी विद्यालयों को छात्रों के लिए उचित व्यवस्था करने और ICT लैब का उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। 11वीं पास छात्रों के लिए 12वीं कक्षा में विज्ञान संकाय के छात्रों की सहभागिता अनिवार्य है।

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। 14 और 15 जुलाई को आइआइटी जेईई की मॉक टेस्ट परीक्षा आयोजित की जाएगी। 16 व 17 जुलाई को नीट तैयारी को लेकर मॉक टेस्ट परीक्षा ली जाएगी। बताया गया कि सभी परीक्षा प्रथम, द्वितीय व तृतीय पाली में होगी।
प्रथम पाली की परीक्षा नौ से 11 बजे तक, द्वितीय पाली की परीक्षा 11:30 से 01:30 बजे तक व तृतीय पाली की परीक्षा दो बजे से चार बजे तक चलेगी। मॉक टेस्ट परीक्षा 100 अंक की होगी। परीक्षा जिले के 55 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को दिए गए निर्देश
परीक्षा की समय अवधी 120 निर्धारित की गई है। परीक्षा को लेकर समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि सभी बीइओ अपने प्रखंड के सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों को मॉक टेस्ट परीक्षा से संबंधित सूचना समयबद्ध अवगत कराए।
इसके साथ ही जिन विद्यालयों में आइसीटी लैब उपलब्ध नहीं है वहां के छात्रों को नजदीक के मध्य विद्यालय में लगाए गए आइसीटी लैब में भेजते हुए मॉक टेस्ट में शामिल कराए।
टेस्ट के लिए पूरी तैयारी
मॉक टेस्ट से पूर्व छात्र-छात्राओं के बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि परीक्षा संचालन में कोई व्यवधान उत्पन्न हो न सके। बताया गया कि सभी आइसीटी लैब विद्यालयों में परीक्षा से पूर्व सभी कंप्यूटर चालू होना चाहिए।
साथ ही सभी तकनीकी तैयारियां पूर्व में ही पूर्ण कर लें। विद्यालयों में निर्धारित तिथि एवं समयानुसार मॉक टेस्ट का सफल क्रियान्वयन कंप्यूटर शिक्षक, आइसीटी इंस्ट्रक्चर के सहयोग से सुनिश्चित कर लें।
इन छात्रों को मिलेगा मौका
11वीं कक्षा पास कर 12वीं कक्षा में अध्ययनरत विज्ञान संकाय के अधिक से अधिक छात्रों को मॉक टेस्ट में सहभागिता अनिवार्य है। इससे छात्रों को सभी जानकारियों को समझने में आसानी होगी।
यह भी पढ़ें- बिहार के इस जिले में आवारा कुत्तों का आतंक, 15 दिनों में 154 लोगों को बनाया शिकार
यह भी पढ़ें- Aurangabad News: देव सूर्य मंदिर के तर्ज पर विष्णु धाम मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण, जल्द होगा शुभारंभ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।