Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aurangabad News: देव सूर्य मंदिर के तर्ज पर विष्णु धाम मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण, जल्द होगा शुभारंभ

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 10:34 AM (IST)

    औरंगाबाद के जम्होर स्थित विष्णुधाम मंदिर के सौंदर्यीकरण का कार्य शीघ्र ही शुरू होगा। इस परियोजना के लिए एक समिति गठित की गई है जिसमें राजीव कुमार सिंह पिंटू दिलावर सिंह सुरेंद्र गुप्ता और संजय गुप्ता शामिल हैं। श्री सीमेंट के प्रबंधन में अनुभवी ठेकेदार सिद्धार्थ नाथ सहदेव उर्फ अंशु सिंह को कार्य आवंटित किया गया है। मंदिर का निर्माण देव सूर्य मंदिर के तर्ज पर होगा।

    Hero Image
    देव सूर्य मंदिर के तर्ज पर विष्णुधाम मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, ओबरा (औरंगाबाद)। औरंगाबाद के जम्होर विष्णुधाम मंदिर का सौंदर्यीकरण का कार्य दो तीन दिनों के अंदर शुभारंभ हो जाएगा। इसकी देख-रेख हेतु समिति बनाई गई है। जिसमें राजीव कुमार सिंह, पिंटू, दिलावर सिंह, सुरेंद्र गुप्ता और संजय गुप्ता मनोनीत किए गए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन लोगों को कार्य के देख-रेख की जिम्मेदारी सौंपी गई है। समाजसेवी अजीत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री सीमेंट के प्रबंधन में जम्होर के अनुभवी ठेकेदार सिद्धार्थ नाथ सहदेव उर्फ अंशु सिंह को यह कार्य आवंटित किया गया है।

    श्री सीमेंट के प्रबंधन व्यवस्था के श्री राठौर जी के द्वारा बताया गया कि जम्होर के इस कंपनी को काफी अनुभव है और इसी कंपनी में मोर डीहरी से जम्होर तक पक्कीकरण ढलैया कराया गया था। और इन्हीं के द्वारा विष्णुधाम मंदिर का सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा।

    विष्णु धाम मंदिर देव सूर्य मंदिर के तर्ज पर बनाया जाएगा। इसके अलावा, मंदिर परिसर में हाइ मास्क लाइट और पुनपुन नदी के किनारे मोक्ष धाम का कार्य भी दो दिनों के अंदर प्रारंभ कर दिया जायेगा।

    इस मौके पर विष्णुधाम महोत्सव के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, संग्रक्षक सिद्धेश्वर विद्यार्थी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, अनिल अग्रवाल, महासचिव संजय गुप्ता, सुनील गुप्ता ने जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री जी और श्री सीमेंट के वरीय पदाधिकारी श्री राठौर जी को इस कार्य के लिए धन्यवाद और शुभकामना दी है।