Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sawan 2025: एसडीओ व एसडीपीओ ने देवकुंड मंदिर का किया निरीक्षण, बैठक में लिए गए अहम फैसले

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 05:43 PM (IST)

    दाउदनगर (औरंगाबाद) के देवकुंड में श्रावण माह के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। प्रशासन ने मेले को शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए कई कदम उठाए हैं जिसमें बैरिकेडिंग सीसीटीवी कैमरे और गोताखोरों की तैनाती शामिल है। इससे किसी भी तरह की घटनाओं ने निपटने में मदद मिलेगी।

    Hero Image
    एसडीओ व एसडीपीओ ने किया देवकुंड मंदिर का निरीक्षण। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, दाउदनगर (औरंगाबाद)। शुक्रवार से श्रावण माह का प्रारंभ होगा। जिले के सबसे बड़े शिवधाम देवकुंड में भव्य मेला का आयोजन होता है। पूरे माह हजारों लोग प्रतिदिन यहां आकर बाबा भोले का दर्शन करते हैं।

    प्रत्येक सोमवार को लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ इकट्ठा होती है। एक महीना चलने वाला श्रावणी मेला शांतिपूर्ण और पूरी तरह सुरक्षित संपन्न कराने लिए प्रशासनिक स्तर पर पहल की गई है।

    मंदिर परिसर में हुई बैठक

    गुरुवार को एसडीओ अमित राजन व एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने मेला परिषद और मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। मंदिर परिसर में ही बैठक की। इसमें महंत कन्हैयानंद पुरी, थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के अलावा को गोह प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैरिकेडिंग लगाने के निर्देश

    बैठक के दौरान मेला प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। अधिकारियों ने तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जहां जरूरत हो बैरिकेडिंग की जाए।

    तालाब में भी बैरिकेडिंग इस कदर हो कि लोगों को पता चले कि आगे नहीं जाना है ताकि किसी के डूबने की कोई आशंका न बच जाए।

    इस दौरान मंदिर प्रबंधन को ड्रॉप गेट बनाने का निर्देश दिया गया है। सीसीटीवी लगाने, कंट्रोल रूम बनाने और हर हाल में गोताखोर रखने का भी निर्देश दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Bihar News: बेगूसराय के हर प्रखंड में होगा सिलाई मशीन प्रशिक्षण केंद्र, केंद्रीय मंत्री ने किया एलान

    यह भी पढ़ें- Bihar News: व्हाट्सएप चैट से 'कोमल दीदी' देंगी परिवार नियोजन की जानकारी, बोर्ड का नंबर हुआ जारी

    comedy show banner
    comedy show banner