Bihar News: व्हाट्सएप चैट से 'कोमल दीदी' देंगी परिवार नियोजन की जानकारी, बोर्ड का नंबर हुआ जारी
विश्व जनसंख्या दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने केयर इंडिया के साथ मिलकर कोमल दीदी व्हाट्सएप बोर्ड एप जारी किया है। इस एप के माध्यम से परिवार नियोजन से संबंधित सभी जानकारी घर बैठे प्राप्त की जा सकती है। लाभार्थियों की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। महिलाएं और नवविवाहित चैट के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकती हैं। इसके लिए उन्हें अपना नाम और मोबाइल नंबर भेजना होगा।

जागरण संवाददाता, आरा। विश्व जनसंख्या दिवस पर सरकार भले ही परिवार नियोजन के लिए कई सारी योजनाओं का संचालन कर रही है। लेकिन, ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहरी इलाकों में भी लोग इस संबंध में गोपनीयता बरतना चाहते है।
इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की मुश्किलें अब आसान कर दी है। इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने केयर इंडिया के सहयोग से कोमल दीदी व्हाट्सएप बोर्ड एप जारी किया है।
इस एप पर एक क्लिक करते ही परिवार नियोजन से संबंधित स्थाई और अस्थाई साधनों की सारी जानकारियां मोबाइल पर उपलब्ध हो जाती हैं।
परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता बढ़ाने की पहल
अब कोई भी महिला, पुरुष या नव दंपती इस एप के माध्यम से घर बैठे सभी जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे। इस एप के माध्यम से लोगों में परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता तो बढ़ेगी ही, यह अभियान मिल का पत्थर साबित होगा।
इस एप के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की किसी प्रकार की जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाती हैं। लाभार्थी को सभी जानकारियां गोपनीयता के साथ दी जाती हैं।
उनकी पहचान को भी पूरी तरह गोपनीय रखा जाता है, ताकि महिलाएं व नवविवाहिताएं खुद को सुरक्षित महसूस करते हुए सुविधाजनक तरीके से जानकारी प्राप्त कर सकें।
चैटिंग के लिए सुलभ तरीके
परिवार नियोजन से संबंधित समझ बढ़ाने और जानकारी साझा करने के लिए कोमल दीदी से चैट भी कर सकते हैं। इसके लिए http://bit.ly/komal-didi चैट बॉक्स में अपना नाम और मोबाइल नंबर लिखकर सेंड करना होगा।
उसके बाद आप स्वास्थ्य सेवा से कैसे जुड़े हैं, दिए गए विकल्पों में से उसे चुनना होगा। फिर आप जिस विषय की जानकारी चाहते हैं, उसे दिए गए विकल्पों में से चुनें और निर्देशों का अनुसरण कर विषय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
साथ ही प्रत्येक विषय की समाप्ति पर उनसे जुड़े अनुभव के आधार पर अंक अवश्य दें। ताकि, विभाग अपने स्तर से उससे और भी जानकारीप्रद और सुलभ बनाने की दिशा में काम कर सके।
फोन में सेव करना होगा नंबर
इसके अलावा, लाभार्थी अपने व्हाट्सएप पर भी जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए लाभार्थियों को कोमल दीदी व्हाट्सएप बोर्ड का नंबर 9031691691 अपने मोबाइल में सेव करना होगा।
इस जारी नंबर पर कोई भी व्यक्ति सुविधाजनक तरीके से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद व्हाट्सऐप फंक्शन में जाकर अपना नाम और मोबाइल नंबर लिखकर क्लिक करना है।
इसके बाद आने वाले विकल्प को क्लिक कर कोई भी लाभुक परिवार नियोजन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।
यह सुविधा परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए न सिर्फ सुविधाजनक है, बल्कि लोगों को इसके लिए घरों से बाहर भी नहीं निकलना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- बिहार में जारी रहेगा वोटर लिस्ट संशोधन, लेकिन... सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछे 3 सवाल; फिर होगी सुनवाई
यह भी पढ़ें- आरा में मिड डे मील खाने से 48 बच्चे बीमार, चावल के साथ उबल गई थी मरी हुई छिपकली
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।