Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरा में मिड डे मील खाने से 48 बच्चे बीमार, चावल के साथ उबल गई थी मरी हुई छिपकली

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 04:45 PM (IST)

    बिहार के पीरो प्रखंड में एक दुखद घटना हुई। खननीकलां के मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन खाने के बाद 48 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। भोजन में मरी हुई छिपकली मिलने की बात सामने आई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    बीमार बच्चियों का चल रहा इलाज। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, पीरो(आरा)। पीरो प्रखंड के मध्य विद्यालय खननीकलां में विषाक्त मध्याह्न भोजन खाने से 48 से अधिक बच्चे बीमार हो गए। बीमार सभी बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरो में दाखिल कराया गया है।

    इनमें कंचन कुमारी,अंजली कुमारी, धनवंती कुमारी, काजल कुमारी, आयुष कुमार, राहुल कुमार, प्रीति कुमारी सहित कुछ अन्य बच्चों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

    भोजन में मरी हुई छिपकली गिरे होने की बात सामने आई है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक गुप्तेश्वर राम ने बताया कि यहां सुप्रभात सोशल वेल्फेयर सोसाइटीज नाम की एनजीओ द्वारा मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाता है।

    खाने के कुछ देर बाद बिगड़ी तबीयत

    गुरुवार को एनजीओ द्वारा चावल और दाल तड़का उपलब्ध कराया गया था। रोज की तरह बच्चों को भोजन परोसा गया लेकिन कुछ देर बाद उनमें से एक बच्ची को मुंह से झाग फेकते देखकर गांव वाले उसे उठाकर विद्यालय ले आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चावल के साथ उबल गई थी छिपकली

    जहां उक्त बच्ची की हालत देखकर भोजन करने वाले दूसरे बच्चे भी उल्टी-दस्त करने लगे। जिससे देखते ही देखते उन बच्चों की स्थिति खराब होने लगी। भोजन की जांच के क्रम में पाया गया कि चावल(भात) वाले बर्तन में पहले से नीचे मरी हुई छिपकली पड़ी है जो चावल के साथ पूरी तरह उबल गई थी।

    इस दौरान विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज सिंह ने तत्काल पीरो से एंबुलेंस मंगाकर बीमार बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरो पहुंचाया। कुछ बच्चों को बीईओ स्वयं अपनी गाड़ी से अस्पताल ले गए।

    48 बच्चों को कराया गया भर्ती

    पीरो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल 48 बच्चों को भर्ती कराया गया, जिसमें 8 की स्थिति नाजुक बनी हुई थी। इधर घटना की जानकारी मिलने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मानवेन्द्र कुमार राय पीरो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे व बीमार बच्चों से मिलकर उनका हालचाल पूछा।

    इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई थी। बीमार बच्चों के अभिभावक इधर-उधर दौड़ते भागते नजर आए। अभिभावकों ने एनजीओ द्वारा आपूर्ति कराए जा रहे भोजन की गुणवता पर सवाल उठाते हुए कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद एनजीओ पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

    मध्याह्न भोजन में छिपकली गिरे होने के मामले की जांच के लिए कमिटी गठित की जाएगी। इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। - मानवेन्द्र कुमार राय, डीईओ भोजपुर

    comedy show banner
    comedy show banner