Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: आरजेडी को बड़ा झटका, यह नेता जन सुराज में हुआ शामिल; मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 10:02 PM (IST)

    बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को बड़ा झटका लगा है क्योंकि पार्टी के सक्रिय नेता दिवाकर चंद्रवंशी ने पार्टी छोड़ दी है और जनसुराज पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्हें जनसुराज पार्टी का नगर अध्यक्ष बनाया गया है। अगर आप इस खबर के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो आप इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं।

    Hero Image
    प्रशांत किशोर और तेजस्वी यादव (जागरण फोटो)

    संवाद सूत्र, नबीनगर (औरंगाबाद)। Aurangabad News: बिहार चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, राजद में सक्रिय रहे दिवाकर चंद्रवंशी ने पार्टी छोड़कर जनसुराज की सदस्यता ग्रहण कर ली। जनसुराज पार्टी में लगातार दूसरे पार्टी के नेताओं के जाने का सिलसिला जारी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिवाकर चंद्रवंशी जन सुराज के नगर अध्यक्ष बनाए गए

    दिवाकर चंद्रवंशी को जन सुराज का नगर अध्यक्ष बनाया गया है। दिवाकर इससे पहले राजद के नगर अध्यक्ष रह चुके हैं। वे राजद छोड़ जन सुराज में शामिल हुए हैं। दिवाकर चंद्रवंशी का अपने इलाके में पिछड़ा समाज के वोट बैंक पर ठीक ठाक पकड़ है। हाल में जनसुराज पार्टी ने सदस्यता अभियान चलाकर अन्य दलों की चिंता बढ़ा दी है। 

    जनसुराज में कई नेताओं को मिली अलग-अलग जिम्मेदारी

    औरंगाबाद के मंगल बाजार स्थित सोखा बाबा मंदिर परिसर में शुक्रवार को जन सुराज पार्टी के प्रखंड कमेटी गठन करने को लेकर बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह ने किया। मुख्य अतिथि बारुण के पूर्व प्रमुख अर्चना चंद्र, रंजन सिंह एवं पार्टी के जिला प्रभारी हरिराम शर्मा उपस्थित रहे।

    मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में बैठक में मुख्य रूप से जन सुराज पार्टी का प्रखंड स्तरीय टीम का गठन किया गया। जिला प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष के द्वारा लव कुमार सिंह को जन सुराज पार्टी का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया। 

    पप्पू ठाकुर को प्रखंड उपाध्यक्ष

    जिलाध्यक्ष ने बताया कि पप्पू ठाकुर को प्रखंड उपाध्यक्ष तथा जितेंद्र रजक प्रखंड सचिव को बनाया गया। किसान प्रकोष्ठ का प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र गुप्ता एवं इंटरनेट मीडिया प्रभारी पवन सिन्हा को बनाया गया। प्रखंड अध्यक्ष लव कुमार सिंह ने कहा कि जिलाध्यक्ष ने जो जिम्मेवारी हित में काम करते हुए पार्टी को नवीनगर प्रखंड में मजबूत बनाने का काम करूंगा। हम सभी को मिलकर सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है।

    हम सब मिलकर आने वाले विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी का परचम लहराने का काम करेंगे। पंचायत स्तर के सुदूर इलाकों तक जाकर लोगो को जागरूक किया जाएगा।

    लोगों को युग पुरुष प्रशांत किशोर के विचारों से अवगत करते हुए अधिक से अधिक लोगों को जन सुरज पार्टी की सदस्यता दिलाने का काम करेंगें। जन सुराज पार्टी के मनोज सिंह, अनुरंजन सिंह, शिवपूजन चंद्रवंशी, शंकर प्रसाद उपस्थित थे।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Politics: जदयू नेता को पेशाब पिलाने के मामले में राजद विधायक की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने उठाया बड़ा कदम

    Indian Railways: बिहार को मिल गया एक और नया रेलवे स्टेशन, बेगूसराय से लेकर पटना तक जाना होगा आसान