Cyber Fraud: सरकार से लाभ दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, ग्राहकों को कंगाल बना रहे साइबर ठग
Aurangabad News औरंगाबाद में साइबर ठग ओटीपी लेकर ग्राहकों को कंगाल बना रहे हैं। वे फ़ोन कर सरकारी योजनाओं और ऋण का लालच देते हैं। कई लोग इनके जाल में फंसकर खाते से पैसे गंवा देते हैं। पुलिस अभी तक इन मामलों का राजफाश नहीं कर पाई है। साइबर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं जिससे आम लोग परेशान हैं।

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। ग्राहकों के साथ ठगी कर खाते से अवैध निकासी करने के लिए साइबर ठग मोबाइल पर काल कर कई तरह के झांसे देते हैं।
जो ग्राहक साइबर ठगों के झांसे में फंस जाते हैं ठगी की शिकार होते हैं और उनके खाते से राशि की निकासी हो जाती है।
कैसे करते हैं ठगी
ग्राहकों के खाते से राशि निकासी करने के लिए साइबर ठग मोबाइल पर ओटीपी की जानकारी लेते हैं। कई तरह के एप को लोड कराते हैं। लिंक पर क्लिक कराते हैं।
सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने से लेकर ऋण पास कराने के नाम पर भी ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की घटना हुई है। जो ग्राहक इसमें फंसते हैं कंगाल हो जाते हैं। खाते से राशि की निकासी हो जाती है।
जिले में बढ़ती जा रहीं साइबर ठगी की वारदातें
जिले में साइबर ठगी की घटनाएं लगातार हो रही है। घटनाओं की प्राथमिकी भी साइबर थाना से लेकर अन्य थानों में कराई जाती है पर पुलिस मामले का राजफाश नहीं कर पाती है।
साइबर ठगों की गिरफ्तारी नहीं कर पाती है। साइबर ठगों की जाल में पुलिस, शिक्षिका से लेकर आम ग्राहक तक फंसे हैं।
पुलिस की कार्रवाई
हालांकि साइबर थाना पुलिस कहती है कि धोखाधड़ी का शिकार कई ग्राहकों को उनके खाते में राशि वापस कराई गई है। बताया कि साइबर ठगी की घटनाओं का राजफाश और गिरफ्तारी को लेकर काम किया जा रहा है।
केस 1: एटीएम बदलकर ठगी
चार मार्च को सदर प्रखंड के खडीहा गांव निवासी बबिता कुमारी पति नागेंद्र प्रजापति से साइबर ठगों ने शहर के रमेश चौक के पास स्थित पीएनबी का एटीएम में झांसा देकर कार्ड बदल लिया और 38 हजार की अवैध निकासी कर लिया था।
केस 2: वीडियो कॉल से ठगी
21 मार्च को शहर के गायत्री नगर निवासी शिक्षिका स्मिता कुमारी से साइबर ठगों ने फेसबुक देखने के दौरान वीडियो काल कर एक लिंक पर क्लिक कराकर टेलेग्राम डाउनलोड कराकर तीन लाख 83 हजार की धोखाधड़ी कर लिया था।
साइबर ठगों ने झांसा दिया था कि टेलेग्राम पर जितना वीडियो का लाइक किया जाएगा उतना आमदनी होगी।
केस 3: प्रधानाध्यापक से ठगी
दो मार्च को दाउदनगर पटेल नगर निवासी और मलहद उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह से साइबर ठगों ने झांसा देकर खाते से 48 हजार की अवैध निकासी की थी।
केस 4: फसल योजना के नाम पर ठगी
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खडीहा गांव निवासी सुबोध कांत से साइबर ठगों ने 19 सितंबर 2024 को देव प्रखंड कार्यालय का पर्यवेक्षक के नाम पर काल कर फसल सहायता योजना की राशि देने के नाम पर 70 हजार रुपये की खाता से निकासी कर ली थी। राशि की निकासी ओटीपी की जानकारी लेने के बाद की थी।
केस 5: लोन के नाम पर ठगी
केस-5 नबीनगर प्रखंड के बड़ेम गांव निवासी रविंद्र कुमार सिंह से साइबर ठगों ने 29 दिसंबर 2024 को मुद्रा ऋण पास कराने के नाम पर 43 हजार रुपये की घोखाधड़ी कर ली थी।
यह भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।