Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: राउरकेला में अचानक 10 लोगों को क्यों किया गिरफ्तार? सामने आई बड़ी वजह, विदेश तक मचा हड़कंप

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 04:57 PM (IST)

    राउरकेला साइबर थाना पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कई आपत्तिजनक सामान फर्जी सिम कई मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किए गए हैं। आरोपित ट्रेड नाउ नामक फर्जी ऐप के माध्यम से व्यापार धोखाधड़ी का हिस्सा थे। इस रैकेट का मास्टरमाइंड दुबई में रहता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, राउरकेला। राउरकेला साइबर थाना पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के केंद्र के रूप में इस्तेमाल किए जाने के संदेह में सिविल टाउनशिप में एक अपार्टमेंट पर छापा मारा।

    यहां से दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया और इसके बाद बसंती कॉलोनी में एक और अपार्टमेंट पर छापा मारा गया और कुल 5 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।

    डीआइजी बृजेश राय व एसपी नितेश वाधवानी ने बताया कि कुल 10 लाेग गिरफ्तार किए गए हैं। उनके पास से कई आपत्तिजनक सामान, फर्जी सिम, कई मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किए गए।

    पूछताछ करने पर, उन्होंने कार्य प्रणाली के बारे में खुलासा किया और बताया कि वे “ट्रेड नाउ” नामक फर्जी ऐप के माध्यम से व्यापार धोखाधड़ी का हिस्सा थे।

    टीम ने खाता संचालकों को पकड़ा जो प्रतिदिन 50 लाख रुपये से अधिक का लेन-देन करते थे। आगे की पूछताछ में रायपुर, छत्तीसगढ़ के रहने वाले दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

    मास्टरमाइंड किशन अग्रवाल दुबई, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहता है और वहीं से भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी इस रैकेट को चलाता था। धोखाधड़ी के पैमाने की गहन जांच की जा रही है।

    लेन-देन हवाला ऑपरेटरों के माध्यम से किए गए थे और इसने कई दक्षिण और पश्चिम एशियाई देशों में एक अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध रैकेट का गठन किया।

    पुलिस की गिरफ़्तारी से बचने के लिए आरोपी दुबई, यूएई भाग जाता था। उसे गिरफ्तार करने के बाद अब तक 23 खातों में कुल 1.41 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं और 176 अन्य खातों की जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह राउरकेला साइबर थाना की एक बड़ी सफलता है और साइबर अपराधों को रोकने में  महत्वपूर्ण साबित होगी।

    गिरफ्तार आरोपित

    • किशन अग्रवाल (26) वर्ष पुत्र-कन्हैया अग्रवाल, मकान नंबर-61 अवनी ग्रीन, दलदल सिवनी मोवा थाना-मोवा जिला-रायपुर राज्य-छत्तीसगढ़।
    • कुणाल अग्रवाल (25) पुत्र-कन्हैया अग्रवाल, मकान नंबर-61 अवनि ग्रीन, दलदल सिवनी मोवा थाना-मोवा जिला-रायपुर राज्य-छत्तीसगढ़।
    • अर्जुन सिंह (27) पुत्र- पूरन सिंह, उधमसिंग नगर थाना/जिला-रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड।
    • गिरधारी सिंह उर्फ ​​राम (24) पुत्र-सुरेश राम, थाना-बगीचा जिला-जसपुर राज्य-छत्तीसगढ़।
    • अजय कुमार (25) पुत्र- राम कुमार, डोटीपाड़ा थाना- कोरबा जिला- कोरबा राज्य-छत्तीसगढ़।
    • संदीप कुमार सोनी (28) पुत्र-लक्ष्मी कांता सोनी, डाकघर-गताडीही थाना-सरसीवा जिला-बलौदा बाजार राज्य-छत्तीसगढ़।
    • सौमेंद्र सिंह राजपूत (27) पुत्र इंदल सिंह निवासी नौधा चौक थाना-सकती जिला-जांजगीर/चांपा राज्य-छत्तीसगढ़।
    • अभिजीत भारद्वाज (27) पुत्र- राज कुमार भारद्वाज ग्राम-पचपढ़ी थाना-सारंगढ़ जिला-रायगढ़ (सारंगढ़) राज्य-छत्तीसगढ़ 
    • दिनेश कुमार साहू (25) पुत्र-ठाकुर राम साहू एट-सारागांव, सरवानी, थाना-सारागांव, जिला-जांजगीर चांपा राज्य-छत्तीसगढ़।

    जब्त सामान 

    • लैपटॉप की संख्या- 05
    • मोबाइल की संख्या- 31 
    • सिम कार्ड की संख्या- 68 
    • जियो फाइबर नेटवर्क राउटर की संख्या- 02
    • आईडी प्रूफ की संख्या- 20 
    • बैंक पासबुक/चेक बुक की संख्या- 04 
    • पेनड्राइव की संख्या- 02 
    • डेबिट/एटीएम कार्ड की संख्या- 19
    • एक मारुति स्विफ्ट कार 
    • एक स्कूटी

    यह भी पढ़ें-

    ओडिशा में मां ने बेटे-बेटियों के साथ जहर खाकर की खुदकुशी