Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: ओडिशा में मां ने बेटे-बेटियों के साथ जहर खाकर की खुदकुशी

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 04:20 PM (IST)

    ओडिशा के गंजाम जिले में एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली। तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ऐसा करने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है। महिला के पति की दो वर्ष पूर्व ही मृत्यु हो गई थी।

    Hero Image
    ओडिशा में मां ने अपने दो बच्चों के साथ जहर खाकर की खुदकुशी। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। गंजाम जिले के पालीबंध पंचायत के एक परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। ग्रामीणों ने मां, बेटी और बेटे को गंभीर हालत में एमकेसीजी अस्पताल पहुंचाया।

    अस्पताल में डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। ऐसा करने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामला दर्ज कर किस वजह से परिवार के तीन सदस्यों ने आत्महत्या की है, उसकी जांच कर रही है।

    मृतक मां का नाम एस. मामी रेड्डी, उम्र 40 वर्ष है, जबकि बेटा राजेश रेड्डी की उम्र 20 वर्ष है तथा बेटी एस. मीना रेड्डी की उम्र 18 वर्ष है।

    तीनों ने खाया था कीटनाशक

    जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को कीटनाशक खाने के बाद मां, बेटी और बेटा सो गए थे। देर रात तक जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो स्थानीय लोगों ने शक जाहिर किया और घर का दरवाजा खटखटाया। बाद में उन्हें गंभीर हालत में घर से बाहर निकाला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले उन्हें छत्रपुर अस्पताल और फिर देर रात को बरहमपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। हालांकि, इलाज के दौरान कीटनाशक के जहरीले प्रभाव से उनकी मौत हो गई। गौरतलब है कि मृतक युवक-युवती के पिता की दो वर्ष पूर्व ही मृत्यु हो गई थी।

    तीनों के कीटनाशक खाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले के हर पहलु तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

    यह भी पढ़ें-

    Bangladeshi Infiltration: ओडिशा पहुंचाने के लिए 35 हजार लेते हैं एजेंट, बांग्लादेशी घुसपैठ ने किया बड़ा खुलासा

    Odisha News: ओडिशा में प्रेमिका ने कराया अपने ही प्रेमी का अपहरण, मांगी 10 लाख रुपये की फिरौती

    comedy show banner
    comedy show banner