Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: ओडिशा में प्रेमिका ने कराया अपने ही प्रेमी का अपहरण, मांगी 10 लाख रुपये की फिरौती

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 03:19 PM (IST)

    ओडिशा के भुवनेश्वर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी का अपहरण कर लिया और उसे रिहा करने के लिए 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। पुलिस ने 12 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए प्रेमी को सुरक्षित छुड़ा लिया और प्रेमिका सहित पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। जानें पूरी कहानी।

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। एक चौंकाने वाली घटना में, एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी का अपहरण कर लिया और उसे रिहा करने के लिए 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी।

    घटना भुवनेश्वर के झारपाड़ा इलाके की है। प्रेमी की पहचान सोमनाथ के रूप में हुई है। हालांकि, प्रेमिका के मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए, क्योंकि मात्र 12 घंटे के अंदर ही पुलिस ने ना सिर्फ बंधक बने प्रेमी को सुरक्षित छुड़ाया बल्कि प्रेमिका एवं उसके साथियों को भी दबोच लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस आयुक्त एस. देवदत्त सिंह दैनिक जागरण से बात करते हुए बताया कि जमशेदपुर में रहने वाली अंजिता नायक ने भुवनेश्वर खारवेलनगर थाना में लिखित शिकायत की थी कि उनके भाई सोमनाथ का अपहरण कर लिया गया है और उनसे 10 लाख रुपये फिरौती मांगी गई है।

    पुलिस आयुक्त एस.देवदत्त सिंह।

    पुलिस आयुक्त ने कहा कि घटना जानने के बाद अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए हमने और भुवनेश्वर डीसीपी जगमोहन मीना ने उच्चस्तरीय तीन टीम का गठन किया।

    इसमें एसीपी स्तर की दो टीम तथा इंस्पेक्टर स्तर की एक टीम बनाई गई। हमने जमशेदपुर से आई अंजिता को कहा कि तुम उन्हें पैसा लेने के लिए बुलाओ।

    अंजिता ने अपहरणकर्ताओं से बात कर पैसा देने के लिए राममंदिर के पास पहुंची, तब रात के 2 से 3 बज रहे थे, परन्तु अपहरणकर्ता पैसा लेने नहीं आए। ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका में हमने तुरन्त सीसीटीवी की जांच करवाई कि उस समय राममंदिर के पास से कौन से वाहन गुजरे हैं।

    इसके बाद वहां से मिले सुराग एवं मोबाइल को ट्रैक कर हमारी टीम होटल तक पहुंच गई। हमारी पुलिस टीम ने बिना किसी देरी किए तुरन्त सम अस्पताल के समीप होटल ग्रीन इन में छापामारी की और सोमनाथ को सुरक्षित बचा लिया।

    अपहरणकर्ताओं ने सोमनाथ को बांधकर रखा हुआ था और उसकी बुरी तरह से पिटाई भी की थी। पुलिस आयुक्त ने कहा कि इस घटना के पीछे और क्या कारण है, पुलिस उसकी जांच कर रही है।

    विक्टिम के जान को रहता है ज्यादा खतरा

    पुलिस आयुक्त सिंह ने कहा कि इस तरह की घटनाओं में जान जाने का खतरा ज्यादा रहता है, क्योंकि जब कोई परिचित व्यक्ति अपहरण कर फिरौती की मांग करता है तो वह सबूत को हमेशा के लिए मिटा देना चाहता था। ऐसे में विक्टिम को सुरक्षित बचाना हमारे लिए बड़ी चुनौती थी।

    प्रेमिका ने अपनी बड़ी बहन के साथ मिलकर प्रेमी का किया था अपहरण

    पुलिस आयुक्त ने कहा कि प्रेमिका ने अपनी बड़ी बहन एवं उसके प्रेमी के साथ मिलकर 31 मार्च की रात को अपहरण कर लिया, जिसकी शिकायत 1 अप्रैल की रात को खारवेल नगर थाना में की गई। शिकायत होने के तुरन्त बाद भुवनेश्वर कमिश्नरेट पुलिस अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के मिशन में जुट गई।

    गिरफ्तार आरोपियों का परिचय

    पुलिस ने प्रेमी सोमनाथ को बचाते हुए प्रेमिका के साथ पांच अपहरणकारियों को गिरफ्तार कर लिया है।

    गिरफ्तार होने वाले में प्रेमिका, अपहरण घटना का मास्टरमाइंड केन्दुझर का आकाश कुमार परिड़ा (29), यूनिट-6 शिवराम बेहरा (28), जगतसिंहपुर भूतमुंडेई का श्यामसुन्दर साहू (22) तथा ढेंकानाल कामाख्यानगर का राकेश चन्द्र बारिक (33) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    इनके पास से दो कार, 8 मोबाइल फोन, धारदार हथियार तथा लाठी को जब्त किया गया है।

    भुवनेश्वर झारपड़ा में एक ही साथ रहते थे प्रेमी-प्रेमिका

    जगतसिंहपुर घड़ीमूल गांव के सोमनाथ एवं उसकी प्रेमिका पिछले तीन वर्ष से भुवनेश्वर झारपड़ा महावीर नगर इलाके में एक साथ रह रहे थे। हालांकि पिछले कुछ दिनों से इनकी आपस में अनबन चल रही थी।

    प्रेमी सोमानथ को लगा कि उसकी प्रेमिका का किसी अन्य के साथ चक्कर चल रहा है, इसी को लेकर दोनों में विवाद बढ़ गया। 31 मार्च को इसी संदेह में सोमनाथ ने गुस्से में प्रेमिका के साथ मारपीट की।

    प्रेमिका ने इसकी जानकारी अपनी बड़ी बहन को दी। बड़ी बहन ने अपने प्रेमी आकाश को इसकी जानकारी दी और फिर वे सभी मिलकर कार से झारपड़ा पहुंचे और सोमनाथ को अगवा कर लिया।

    मंगलवार अपराह्न को आकाश ने सोमनाथ की बहन अंजिता को फोन कर 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की और धमकी दिया कि पैसा नहीं मिला तो उसकी हत्या कर दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें-

    Odisha News: पति की हत्या के आरोप में 2 साल से जेल में बंद महिला को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

    Odisha Crime News: कोलकाता के अलीपुर जेल से चलाता था गैंग, अब पुलिस की गिरफ्त में आया कुख्यात गैंगस्टर

    comedy show banner
    comedy show banner