Aurangabad News: औरंगाबाद में इस जगह 6 घंटे तक चला बुलडोजर, दुकानदारों में मचा हड़कंप; हाईकोर्ट का था आदेश
Aurangabad News औरंगाबाद में पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद 6 घंटे तक बुलडोजर चलाया गया। हरिद्वार नारायण शाही के दो मंजिला मकान को बुलडोजर से तोड़ दिया गया। हसपुरा बाजार के पोस्ट ऑफिस रोड में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे। इस काम के लिए दो-दो बुलडोजर लगाए गए थे और लोगों को चेतावनी दी गई थी।
संवाद सूत्र, हसपुरा (औरंगाबाद)। Aurangabad News: पटना हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने शुक्रवार को हसपुरा बाजार के पोस्ट ऑफिस रोड में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई किया। हरिद्वार नारायण शाही के दो मंजिला मकान को बुलडोजर से तोड़ गया। सीओ कौशल्या कुमारी के नेतृत्व में लगभग छह घंटे तक कार्रवाई की गई। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे।
दो बुलडोजर लगाया गया
दो बुलडोजर लगाकर करीब डिसमिल अतिक्रमित जमीन को खाली कराया गया। बाजार में हड़कंप मच गया। एसडीपीओ कुमार ऋषि राज, थानाध्यक्ष नरोत्तम, एसआई मो. इम्तेयाज अहमद, मनोज कुमार के साथ अंचल के कर्मी जेसीबी के साथ मौजूद थे। बताया गया कि अतिक्रमण के खिलाफ हाईकोर्ट से आदेश आया था।
हसपुरा निवासी राकेश कुमार खत्री की शिकायत पर हरिद्वार नारायण शाही बनाम बिहार सरकार के बीच लंबी कानूनी लड़ाई के बाद माननीय उच्च न्यायालय ने अतिक्रमण हटाने का फैसला दिया था।
मामले में हाईकोर्ट में दो मामले चल रहे थे। हसपुरा मौजा के खाता संख्या 138 में प्लाट संख्या 1154, 1144 और 1142 खाता संख्या 139 में प्लाट संख्या 1114 में लगभग चार डिसमिल जमीन पर हरिद्वार नारायण शाही का वर्षो से दो मंजिला मकान बना था।
उसके बगल में राकेश कुमार खत्री का मकान बना है। दोनों के बीच नाली बहाने एवं दरवाजा खोलने का विवाद था। यह मामला अंचल कार्यालय से लेकर अनुमंडल, जिला से लेकर हाई कोर्ट में पहुंच गया। हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाया गया है।
गोपालगंज में महम्मदपुर ओवरब्रिज के नीचे से पुलिस ने हटवाया अतिक्रमण
गोपालगंज में महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर चौक के समीप ओवरब्रिज के नीचे चल रही अवैध दुकान को हटाने का कार्य महम्मदपुर पुलिस ने शुक्रवार को किया। इस दौरान महम्मदपुर थाना की पुलिस ने जेसीबी की मदद से सभी अतिक्रमण को हटवा दिया।
डीएम प्रशांत कुमार सीएच के आदेश के बाद सीओ ने महम्मदपुर थाना की पुलिस को पत्राचार करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जिसके बाद महम्मदपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार साह के नेतृत्व में पुलिस जवान काफी संख्या में मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया।
ओवरब्रिज के नीचे लगे ठेले पर दूकानें, कूड़ा कचरा के ढेर को जेसीबी की मदद से हटवाया। इस बीच ओवरब्रिज के नीचे लगी छोटी एवं बड़ी गाड़ियों को भी हटवाकर चालों को वहां दोबारा वाहन खड़ी नहीं करने का निर्देश दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।