Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aurangabad News: ससुराल गए युवक की गला दबाकर हत्या, स्वजनों ने लगाए गंभीर आरोप

    औरंगाबाद के गोढिहा गांव में एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। रामाबांध निवासी राधेश्याम राम अपने ससुराल आए थे जहां उनकी हत्या हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। ससुराल वालों के अनुसार राधेश्याम शुक्रवार को घर से निकले थे और शाम तक उनका शव मिला। वहीं हत्या के इस मामले को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है।

    By sanoj pandey Edited By: Piyush Pandey Updated: Sat, 12 Apr 2025 03:32 PM (IST)
    Hero Image
    ससुराल गए युवक की गला दबाकर हत्या। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। कुटुंबा थाना क्षेत्र के गोढिहा गांव के भुइयां टोले में शुक्रवार रात्रि युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई है।

    नगर थाना क्षेत्र के रामाबांध निवासी राधेश्याम राम पिता रामजन्म राम की हत्या की गई है। घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष पुलिसबल के साथ पहुंचे।

    शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल भेजा। एसडीपीओ ने बताया कि युवक का गोढिहा गांव में ससुराल था। युवक ससुराल में आया हुआ था।

    भुइयां टोले में युवक की हत्या किस परिस्थिति में की गई है, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस हत्या के कारण का पता लगा रही है। युवक के शरीर में कोई जख्म का निशान नहीं पाया गया है।

    पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या के कारण का पता चलेगा। बताया गया कि मामले में स्वजनों के आवेदन पर प्राथमिकी की गई है। ससुराल के स्वजनों ने बताया कि राधेश्याम शुक्रवार को दो बजे घर से निकले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाम तक घर नहीं आने पर खोजबीन की जा रही थी कि शाम छह बजे भुइयां टोली में शव होने की सूचना मिली। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।

    स्वजनों ने बताया कि गला दबाकर हत्या की गई है। वहीं, हत्या के इस मामले को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है। घटनास्थल बिहार और झारखंड की सीमा पर स्थित है।

    यह भी पढ़ें-

    Gaya News: गया में महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपी पति फरार; इलाके में सनसनी

    Muzaffarpur News: पहले बड़े भाई की पत्नी से की शादी, फिर बच्चों के सामने दी ऐसी मौत कि कांप उठा कलेजा