Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: SP की रिपोर्ट पर DM ने की कार्रवाई... BJP, JDU व RJD के नेता समेत 26 को किया थाना बदर

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्रीकांत शास्त्री ने भाजपा कांग्रेस और राजद नेता समेत 26 लोगों पर बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम की रिपोर्ट पर डीएम ने सभी को अपने गृह थाना से दूसरे थाना में बदर किया गया है। केवल भाजपा नेता अनिल सिंह को थाना बदर से मुक्त किया गया है।

By Manish Kumar Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Mon, 01 Apr 2024 09:36 PM (IST)Updated: Mon, 01 Apr 2024 09:36 PM (IST)
भाजपा, जदयू व राजद नेता समेत 26 हुए थाना बदर (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्रीकांत शास्त्री ने भाजपा, कांग्रेस और राजद नेता समेत 26 लोगों पर बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम की रिपोर्ट पर सभी को अपने गृह थाना से दूसरे थाना में बदर किया है।

loksabha election banner

इन्हें किया गोह थाना बदर

जिन्हें थाना बदर किया गया हैं उनमें भाजपा नेता उज्जवल कुमार सिंह को नगर थाना से गोह, दीपक कुमार सिंह को नगर से गोह, मुखिया संघ के अध्यक्ष मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रायुपरा गांव निवासी सुजीत कुमार सिंह को गोह, जदयू नेता वॉर्ड पार्षद प्रतिनिधि अतहर हुसैन उर्फ मंटू को गोह, आजाद नगर निवासी पूर्व वॉर्ड पार्षद मो. युसुफ आजाद अंसारी को गोह, पठानटोली के शहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खां, वॉर्ड पार्षद अल्ताफ कुरैशी, पठान टोली निवासी सैयद शम्स वारसी उर्फ मोटू को गोह, कांग्रेस नेता मो. मजहर एवं वॉर्ड पार्षद सिकंदर हयात को गोह थाना बदर किया गया है।

इन्हें किया नबीनगर थाने में बदर

इनके अलावा गोह थाना क्षेत्र के दुल्ला बिगहा निवासी गुड्डू यादव, नगाइन के पंकज कुमार शर्मा, तुलसी बिगहा के राजकुमार उर्फ राजा को नबीनगर थाना बदर किया गया है। दाउदनगर थाना क्षेत्र के तरार गांव निवासी राजेश साव, रणविजय यादव, मनार के धर्मेंद्र चौधरी, अनिल कुमार, मुन्ना शर्मा को अपने थाना से नबीनगर थाना में बदर किया गया है।

मदनपुर थाना क्षेत्र के माया बिगहा गांव निवासी बीरेंद्र यादव को गोह, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव निवासी मुखिया संघ के अध्यक्ष के भाई रणबीर प्रताप सिंह को गोह, नगर थाना के महाराणा प्रताप चितौड़ नगर निवासी विवेक सिंह चौहान को गोह, ओबरा थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी मुकेश सिंह को नबीनगर थाना में बदर किया गया है।

मदनपुर के आजन गांव निवासी वर्तमान नगर थाना क्षेत्र के क्षत्रिय नगर निवासी कारु सिंह उर्फ अजय सिंह, सत्येंद्र नगर निवासी शशिभूषण सिंह और गंज मोहल्ला निवासी राजा उर्फ नैयर आलम को गोह थाना बदर किया गया है।

ये भाजपा नेता हुए मुक्त

भाजपा नेता कुंडा गांव निवासी अनिल सिंह के खिलाफ एसपी के द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को डीएम ने सुनवाई के दौरान निरस्त कर दिया है और थाना बदर से मुक्त कर दिया है।

जिला विधि शाखा प्रभारी सच्चिदानंद सुमन के अनुसार जिन लोगों को अपने गृह थाना से दूसरे थाना बदर किया गया है सभी चुनाव के दौरान शांति भंग होने की आशंका है। सभी पर अपने गृह थानों में आपराधिक कांड दर्ज है।

ये भी पढ़ें- 

Lalu Yadav के प्रदेश महासचिव का Video Viral, रायफल लेकर पहुंचे गए बिजली कर्मचारी के घर; उसके बाद...

Bihar News: चमकी बुखार को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट जारी, बचाव और सावधानियों को लेकर दिए ये निर्देश


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.