Lalu Yadav के प्रदेश महासचिव का Video Viral, रायफल लेकर पहुंच गए बिजली कर्मचारी के घर; उसके बाद...
राजद के प्रदेश महासचिव शाश्वत गौतम पकड़ीदयाल स्थित अपने मार्केट चोरमा कोठी में बिजली का कनेक्शन काटे जाने से काफी नाराज थे। वे बिजली विभाग के कर्मचारी पर कनेक्शन जोड़ने का दबाव बनाने के लिए रायफल लेकर उसके घर पहुंच गए और उसे धमकाने लगे। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया। पुलिस ने रायफल भी जब्त कर ली है।

संवाद सहयोगी, पताही। पकड़ीदयाल स्थित निजी मार्केट की बिजली कटने से नाराज राष्ट्रीय जनता दल के नेता पर रायफल लेकर बिजली कर्मी के घर पहुंचकर हंगामा व उसके स्वजनों को धमकाने का आरोप लगा है। पुलिस ने राजद नेता की रायफल जब्त कर ली है।
बताया गया कि राजद के प्रदेश महासचिव शाश्वत गौतम पकड़ीदयाल स्थित अपने मार्केट चोरमा कोठी में बिजली का कनेक्शन काटे जाने से काफी नाराज थे। वे बिजली विभाग के कर्मचारी पर कनेक्शन जोड़ने का दबाव बनाने के लिए रायफल लेकर उसके घर पहुंच गए और उसे धमकाने लगे।
देखते ही देखते बढ़ गई बात
इस बात से नाराज ग्रामीणों ने राजद नेता को घेर लिया और उनसे उलझ गए। देखते ही देखते बात बढ़ गई और मामला हाथापाई के बाद मारपीट तक पहुंच गया। हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर नेताजी को आक्रोशित लोगों के बीच से निकाला।
इधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस राजद नेता को अपने साथ थाने ले गई। इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस ने क्या बताया?
इस संबंध में पकड़ीदयाल थाने के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी ने बताया कि बॉन्ड बनवाकर उन्हें छोड़ दिया गया है। शाश्वत गौतम की रायफल थाने में रखी गई है। पुलिस उपाधीक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि रायफल व कारतूस जब्त कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
वहीं, राजद नेता ने कहा कि उन्होंने किसी के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया है। उल्टे बिजली कर्मी व उनके लोगों ने मेरे साथ हाथापाई की और मारपीट की। मुझपर हुए जानलेवा हमले की बाबत थाने में आवेदन दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।