Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pappu Yadav की ये जिद कांग्रेस को पड़ेगी भारी? पूर्णिया सीट पर 'महाभारत' जारी

    पूर्णिया सीट के लिए चार अप्रैल नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। राजद की बीमा भारती तीन अप्रैल को नामांकन के लिए पर्चा दाखिल करेंगी। इधर कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व का कहना है कि यदि पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ते हैं तो पार्टी उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी। बता दें कि पप्पू यादव लालू प्रसाद यादव का आशीर्वाद लेकर ही कांग्रेस में गए थे।

    By Manoj Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 01 Apr 2024 08:21 PM (IST)
    Hero Image
    Pappu Yadav की ये जिद कांग्रेस को पड़ेगी भारी? पूर्णिया सीट पर 'महाभारत' जारी

    मनोज कुमार, पूर्णिया। Pappu Yadav Vs Bima Bharti दूसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्णिया लोकसभा सीट चर्चित हो गई है। यहां महागठबंधन के दो घटक दलों के उम्मीदवार नामांकन के लिए तैयार हैं। महागठबंधन की सीट शेयरिंग में पूर्णिया सीट राजद के खाते में आई है। उसने जदयू छोड़कर राजद में पहुंची बीमा भारती को टिकट भी दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे घटक दल कांग्रेस के राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी यहां पार्टी का झंडा लेकर नामांकन को अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि चाहे जो हो जाए, वे पूर्णिया सीट नहीं छोड़ेंगे। वे कांग्रेस का झंडा-बैनर लेकर ही नामांकन को जाएंगे। पहले वे दो अप्रैल को नामांकन करने वाले थे, लेकिन अब उनके नामांकन की तिथि बढ़कर चार अप्रैल हो गई है।

    पूर्णिया सीट के लिए चार अप्रैल नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। राजद की बीमा भारती तीन अप्रैल को नामांकन के लिए पर्चा दाखिल करेंगी। इधर, कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व का कहना है कि यदि पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ते हैं तो पार्टी उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी।

    पप्पू को थी लालू ये उम्मीद

    पप्पू यादव लालू प्रसाद यादव का आशीर्वाद लेकर ही कांग्रेस में गए थे और उन्हें उम्मीद थी कि पूर्णिया से उन्हें टिकट मिल जाएगा। बाद में राजद ने जदयू से आईं बीमा भारती को पूर्णिया से टिकट दे दिया। अब पप्पू को उम्मीद है कि चार अप्रैल तक कांग्रेस समझौते के तहत राजद को मना लेगी। इसको लेकर सियासी सस्पेंस यहां और गहरा गया है।

    बीमा भारती को मिला इनाम

    राजद प्रत्याशी बीमा भारती रूपौली विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक बन चुकी हैं। इस बार उन्होंने जदयू से इस्तीफा देकर राजद का दामन थामा है और इसका उन्हें इनाम भी मिला है।

    इधर, काफी पहले से पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने लालू यादव से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद भी लिया था। इसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया व पूर्णिया से चुनाव लड़ने का दावा पेश किया। इस बीच सीट शेयरिंग में यह सीट राजद खाते में चली गई और यहीं पेच फंस गया।

    अब पप्पू यादव कांग्रेस का साथ भी नहीं छोड़ना चाहते और यहां से उसके झंडे पर चुनाव भी लड़ना चाहते हैं। इधर, जिला कांग्रेस कमेटी बीमा भारती के साथ रहने की प्रतिबद्धता भी जता चुकी है।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'लालू को रोहिणी की चिंता, मगर ऐश्वर्या...'; RJD सुप्रीमो पर ये क्या बोल गए विजय सिन्हा

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: कांग्रेस को एक और बड़ा झटका! अब इस दिग्गज नेता ने छोड़ा 'हाथ' का साथ, पार्टी से दिया इस्तीफा