Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर नेपाल में भी उत्साह, हर तरफ Indian Air Strike की चर्चा
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर नेपाल में भी उत्साह है। भारत-नेपाल सीमा से सटे इलाकों में भारतीय सेना की वीरता की चर्चा हो रही है। नेपाल के लोगों का कहना है कि भारत और नेपाल के बीच रोटी-बेटी का संबंध है और भारत को आतंकवाद के खिलाफ कड़ा कदम उठाना चाहिए। सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और एसएसबी हाई अलर्ट पर है।

संवाद सूत्र, सिकटी (अररिया)। भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर पड़ोसी देश नेपाल में भी उत्साह देखा जा रहा है। सीमा से सटे नेपाल के कर्सियां, बेतौना, सोराभाग, मायागंज, रंगेली, ललिया आदि में भारतीय सेनाओं की वीरता की चर्चा हो रही है।
लोगों का कहना है कि भारत और नेपाल के बीच रोटी-बेटी का संबंध है। वहां कुछ भी होने पर हमारी बेटियों का सिंदूर मिटेगा। भारत इसको चुनौती के रूप में लेकर आतंकियों को खत्म कर दे।
नेपाल के युवाओं ने कहा कि अब भारत ही नहीं किसी भी देश को आतंकवाद के प्रति चुप नहीं बैठना चाहिए, बल्कि कड़ा प्रहार करना चाहिए।
नेपाल के उमेश थापा, गीता कार्की, रमेश मंडल, सत्तन दुबे आदि ने बताया कि जिन आतंकियों ने 22 अप्रैल को निहत्थे लोगों पर हमला किया और बहनों का सिंदूर उजाड़ा है, उन्हें इसी तरह की सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में फिर पाकिस्तान परस्त आतंकी संगठन भारत पर हमले की हिमाकत नहीं करें।
भारत ने एयर स्ट्राइक करके यह साबित कर दिया है कि वह अपनी अस्मिता से समझौता नहीं करेगा। सीमावर्ती लोगों ने कहा कि इस दिन का हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
भारत नेपाल सीमा पर चल रहा सघन जांच, पहचान पत्र दिखाने के बाद ही मिल रही एंट्री:
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा के सोनामनी गोदाम से लेकर आमबारी सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सीमा से सटे क्षेत्रों में एसएसबी हाई अलर्ट पर है। सीमा पर आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन तलाशी ली जा रही है। नेपाल के रास्ते होने वाली घुसपैठ पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं। इसके तहत अब नेपाल से भारत में प्रवेश करने वालों को पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है।
एसएसबी के सघन जांच से हमलोग सुरक्षित:
शुक्रवार को नेपाल जा रहे दिनेश मंडल, रानी देवी, चंपा देवी, सुनील पोद्दार आदि ने बताया कि भारत-नेपाला सीमा पर एसएसबी हमारी सुरक्षा के लिए ही है। आतंकियों ने जो जघन्य कृत्य किया है उसके लिए पूरे भारत में आक्रोश है। नेपाल के रास्ते किसी प्रकार की आतंकी गतिविधि न हो इसके लिये ज्यादा संख्या में एसएसबी की तैनाती और ड्यूटी होनी चाहिए।
हाई अलर्ट मोड पर एसएसबी:
यहां एसएसबी 52वीं बटालियन की देखरेख में सोनामनी गुदाम से आमबाड़ी तक लगभग 38 किमी की खुली सीमा है। यह सीमा क्षेत्र नदियों, पगडंडियो, नेपाल से लगने वाली ग्रामीण सड़कें तथा खेत-खलिहानों से घिरा है, जिसकी निगरानी के लिए चप्पे-चप्पे पर एसएसबी जवानों की तैनाती की गई है।
एसएसबी 52वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप का कहना है कि पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने पेट्रोलिंग और चौकसी तेज कर दी है। नेपाल के रास्ते आतंकी भारत में प्रवेश न करने पाए, इसके लिए बॉर्डर पर सख्त निगरानी जरूरी है। जांच के लिए डाग स्क्वाड और मेटल डिटेक्टर की भी सहायता ली जा रही है। एसएसबी 52वी बटालियन की हर चौकियों पर जवानों को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है।
भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा को लेकर हुई बैठक, सख्त निगरानी का संकल्प
कुनौली थाना परिसर में शुक्रवार को भारत और नेपाल के प्रशासनिक व सुरक्षा अधिकारियों की बैठक हुई। इसका उद्देश्य भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को और अधिक मजबूत करना था।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए नेपाल सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।