जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में पाकिस्तान ने दागीं 15 से अधिक मिसाइलें, भारतीय सेना ने सभी को हवा में किया नष्ट
India- Pakistan Conflict पाकिस्तान ने उड़ी के गोहालन गांव को निशाना बनाते हुए फिर से गोलीबारी शुरू कर दी है। भारतीय सेना पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। वहीं जम्मू एयरपोर्ट पर सायरन बजने लगे हैं। जम्मू में कई जगहों पर धमाके होना शुरू हो गया है। पूरे जम्मू और सांबा में ब्लैक आउट हो गया है।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पाकिस्तान ने एक बार फिर हमला शुरू कर दिया है। सबसे पहले पाकिस्तान ने उड़ी के गोहालन गांव को निशाना बनाया, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। जम्मू एयरपोर्ट पर सायरन बजने लगे हैं। जम्मू में कई जगहों पर धमाका होना शुरू हो गया है। पूरे जम्मू और सांबा में ब्लैक आउट हो गया है।
#WATCH | J&K | Explosions heard in Samba as India's air defence intercepts Pakistani drones amid blackout.
— ANI (@ANI) May 9, 2025
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/Ng6Y5pTWe8
LIVE UPDATES:
अवंतीपोरा में मार गिराया गया ड्रोन
कश्मीर घाटी में भी ड्रोन हमला हुआ है। दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में एक ड्रोन को मार गिराया गया। कश्मीर घाटी में पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया।
अखनूर में भी हुए धमाके
अखनूर में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा बलों द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन को रोकने पर धमाकों की आवाज सुनी जा सकती है।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Explosions can be heard as India's air defence intercepts Pakistani drones amid blackout in Akhnoor
— ANI (@ANI) May 9, 2025
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/OsiBo79QCD
पाकिस्तान ने दागी मिसाइलें, सभी हवा में नष्ट
जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में पाकिस्तान ने 15 से अधिक मिसाइलें दागीं है। भारतीय सेना ने सभी हवा में मार गिराया है। वहीं राजौरी में भी ड्रोन को मार गिराया गया है।
उमर अब्दुल्ला ने भी शेयर की तस्वीरें
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि जम्मू में अब ब्लैकआउट, पूरे शहर में सायरन की आवाजें सुनाई दे रही हैं।
उन्होंने लिखा कि जम्मू और उसके आस-पास के सभी लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया सड़कों पर न निकलें, घर पर रहें या किसी ऐसे नजदीकी स्थान पर रहें जहां आप अगले कुछ घंटों तक आराम से रह सकें।
सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें, बेबुनियाद या असत्यापित कहानियां न फैलाएं और हम सब मिलकर इससे निपट लेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।