कायर पाकिस्तान ने निर्दोषों को बनाया निशाना, पंजाब के कई जिलों में मिसाइलें और ड्रोन नष्ट; फिरोजपुर में झुलसा परिवार
पाकिस्तान ने एक बार फिर एक नापाक हरकत की है। लगातार दूसरे दिन पाकिस्तान गोले बरसाया है। कल भी पाकिस्तान ने पंजाब में कई जगहों पर गोले बरसाए थे लेकिन उसके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की मिसाइल और ड्रोन को मार गिराया था। आज रात आठ बजे फिरोजपुर में धमाका हुआ है। सेना ने कई ड्रोन को मार गिराया है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत की है। पंजाब के फिरोजपुर में धमाका हुआ है। लोगों ने धमाकों की आवाज सुनाई दी है। फिरोजपुर में इमरजेंसी सायरन बजने लगा है।
इसके साथ ही गुरदासपुर, जालंधर और पठानकोट सहित कई जिलों में ब्लैक आउट किया गया है। पावर कट पहले ही कर दिया गया था। गुरदासपुर में लोगों ने समझदारी दिखाई। समय से आधा घंटे पहले ही सारी लाइटें बंद कर दिया है। फरीदकोट में भी धमाके की आवाज सुनाई दी है।
#WATCH | Punjab | A complete blackout has been enforced in Firozpur, and sirens and explosions can be heard.
— ANI (@ANI) May 9, 2025
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/VqsKb4clxX
एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाने आ रहे ड्रोन को मार गिराया
अमृतसर में तीन से चार ड्रोन आने की सूचना है। जिनके टारगेट पर अजनाला रोड स्थित एयरफोर्स स्टेशन और अमृतसर कैंट एरिया था। भारतीय सेना ने मार गिराया है। लगभग 15 से 20 धमाके हवा में हुए हैं।
संगरूर में सुबह पांच बजे तक ब्लैक आउट
संगरूर में रात साढ़े9 बजे से सुबह पांच बजे तक ब्लैक आउट की घोषणा की गई है। एक बजे बिजली सप्लाई चालू कर दी जाएगी। लेकिन लाइटें ऑफ रखने की हिदायत दी गई है।
गुरदासपुर-फाजिल्का में धमाका
गुरदासपुर के करतार पुर कॉरिडोर और फाजिल्का में धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है। फाजिल्का के सरहदी गांवों में आसमान में आवाज सुनाई दी।
फिरोजपुर में मार गिराया ड्रोन
फिरोजपुर के खाई फेमी के में ड्रोन गिराया गया, जिससे घर में आग लगी है। 3 लोग घायल हुए हैं। निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गाड़ी में आग लगी है। गांव खाई फेमे के निवासी लखविंदर सिंह पुत्र बगीचा सिंह, उसकी पत्नी व बेटा घायल हो गए हैं। घर में लाइट जल रही थी, जिसके चलते धमाका हुआ। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सायरन बजते ही घरों के लाइट बंद कर लें।
तरनतारन में मिसाइल हमले
तरनतारन जिले के कस्बा हरिके में 4 से 6 मिसाइल हमले हुए हैं।
पाकिस्तानी ड्रोन गिराने से हो रहे धमाके
पठानकोट एयरबेस से लगातार धमाकों की आवाज आ रही है। अब तक 20 से ज्यादा धमाके पठानकोट एयरबेस और आसपास के क्षेत्र से सुने जा चुके हैं। वहीं, फिरोजपुर में भी लगातार 50 के करीब धमाके हुए हैं। यह धमाके ड्रोन गिराए जाने के हैं। अमृतसर में भी ड्रोन को सेना ने मार गिराया है।
पठानकोट और अमृतसर में मार गिराया पाक ड्रोन
पठानकोट में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया है। अमृतसर एयरपोर्ट पर भी ड्रोन को मार गिराया है। फाजिल्का में 9 बजते ही ब्लैकआउट किया गया। फिरोजपुर में साढ़े आठ बजे बजे से ब्लैक आउट किया गया है। लगातार धमाकों की आवाजें आ रही हैं।
#WATCH | Punjab | Red streaks seen and explosions can be heard as India's air defence intercepts Pakistani drones amid blackout in Pathankot
— ANI (@ANI) May 9, 2025
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/KvGzfHYXcO
जालंधर में पूर्ण रूप ब्लैक आउट
जिला प्रशासन ने सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकानें, रेस्टोरेंट व स्टोर रात 9 बजे बंद करने की अपील की है। साथ ही सभी लाइटें भी बंद रखने की बात कही है। जालंधर में रात नौ बजे सायरन बजने के साथ ही ब्लैकआउट कर दिया गया। पहली बार ब्लैकआउट पूरी तरह दिख रहा है। कहीं पर कोई लाइट यहां तक की मोबाइल टावरों की लाइटें भी बंद हैं। बठिंडा में भी ब्लैक आउट किया गया है।
ब्लैक आउट के बाद सड़कें सुनसान
अमृतसर में समय से पहले लोग खुद ही ब्लैक आउट कर लिया। ज्यादातर मार्केट साढ़े सात बजे तक बंद हो गई और बड़े होटल वालों ने पूर्ण ब्लैकआउट रखा। सड़कें सुनसान हो गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।