Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Pakistan Conflict: गुरदासपुर में मिला पाकिस्तानी मिसाइल का टुकड़ा, हवा में मार गिराई थी सेना; पुलिस जांच जारी

    Updated: Fri, 09 May 2025 05:12 PM (IST)

    पंजाब के गुरदासपुर के दीनानगर के पास झंडेचक्क गांव के खेतों में भारत-पाक तनाव के बीच एक मिसाइल का टुकड़ा मिला है। नवजोत सिंह नामक एक स्थानीय निवासी ने खेतों में संदिग्ध वस्तु देखकर सरपंच को सूचित किया जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे कब्जे में ले लिया। अनुमान है कि यह टुकड़ा पाकिस्तान द्वारा फेंकी गई मिसाइल का हो सकता है।

    Hero Image
    India Pakistan Conflict: गुरदासपुर में मिला पाकिस्तानी मिसाइल का टुकड़ा।

    संवाद सहयोगी, दीनानगर। भारत-पाक के बीच पैदा हुए तनाव के दौरान दीनानगर शहर के साथ लगते गांव झंडेचक्क के खेतों में एक मिसाइल का टुकड़ा बरामद हुआ है। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

    जानकारी देते हुए नवजोत सिंह निवासी झंडेचक्क ने बताया कि उन्होंने अपने खेतों में एक गोल आकार पाइप नुमा संदिग्ध वस्तु पड़ी हुई देखी। इस संबंधी गांव के सरपंच को सूचित किया और कुछ समय के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने संदिग्ध वस्तु की जांच करने के उपरांत उसे कब्जे में लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरामद किया गया टुकड़ा डेढ़ फीट के करीब लंबा और एक फुट के करीब गोलाई का है। मिली सूचना के अनुसार पुलिस द्वारा बरामद किए गए टुकड़े को कब्जे में लेने के बाद अगली कार्रवाई के लिए हवाई सेना को भी सूचित कर दिया गया है।

    हवा में तबाह की मिसाइल का टुकड़ा हो सकता

    गौरतलब है कि गत सात मई की सुबह भारतीय सेना ने पाकिस्तानी क्षेत्रों में की स्ट्राइक के बाद पंजाब के अलग-अलग भागों में धमाके होने के अलावा मिसाइलों के टुकड़े मिले हैं।

    दीनानगर के पास गांव झंडेचक्क के खेतों में जो मिसाइल का टुकड़ा मिला है, उस संबंधी अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह पाकिस्तान द्वारा पंजाब के किसी ठिकाने पर फेंकी गई मिसाइल का टुकड़ा हो सकता है। 

    जिसे भारतीय सेना के डिफेंस सिस्टम द्वारा हवा में ही खत्म कर दिया गया हो और हवा में खत्म होने के बाद मिसाइल के टुकड़े दूर-दूर बिखर गए हो सकते है।

    यह भी पढ़ें- India Pakistan Conflict: 'सेना सब कुछ संभाल लेगी', लोगों में जरा भी खौफ नहीं; सुरक्षा एडवाइजरी जारी