India Pakistan Conflict: 'सेना सब कुछ संभाल लेगी', लोगों में जरा भी खौफ नहीं; सुरक्षा एडवाइजरी जारी
भारत-पाक तनाव के बीच लुधियाना में सामान्य जनजीवन जारी है। ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक से लोग खुश हैं और शहर में कोई डर का माहौल नहीं है। डीसी हिमांशु जैन ने स्कूलों में छुट्टी घोषित की है साथ ही सुरक्षा उपायों का पालन करने की सलाह दी है। प्रशासन आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। लोगों में जरा भी खौफ नहीं है।

जागरण संवाददाता, लुधियााना। भारत-पाक के बीच बढ़ रहे तनाव की शहर में चर्चाएं आम हैं। भारत द्वारा किए गए 'आपरेशन सिंदूर' एयर स्ट्राइक से लोग खुश हैं। किसी भी व्यक्ति में खौफ नाम की कोई चीज नहीं है। यही कारण है कि शहर की सड़कों पर न तो वाहनों की संख्या कम हुई है और न ही मार्केट में लोगों की भीड़। वीरवार को भी लोग रुटीन की तरह ही अपने काम को निपटाते दिखाई दिए।
उधर, डीसी हिमांशु जैन ने निजी और सरकारी स्कूलों में शुक्रवार और शनिवार को छुट्टी की घोषणा की है, लेकिन अध्यापक स्कूल में आकर ड्यूटी देंगे। इसके अलावा प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट के दौरान संयम और सावधानी बरतने का आह्वान किया है।
डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। डरने की कोई जरूरत नहीं है। आपातकालीन स्थिति के लिए आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त स्टॉक है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को अलर्ट कर दिया गया है। कंट्रोल रूम बना दिया गया है, जिसमें 24 घंटे कर्मचारी तैनात रहेंगे। उन्होंने लोगों से खानपान का सामान स्टोर न करने कि अपील की है।
प्रशासन ने जारी की सुरक्षा एडवाइजरी
- हवाई हमले के सायरन की ध्वनि से परिचित रहें। चेतावनी के लिए लंबी बीप और स्थिति नियंत्रण में होने पर छोटी बीप होती है।
- आसपास के आश्रय स्थल जैसे कि बेसमेंट, भूमिगत कार पार्क या निर्दिष्ट सुरक्षित क्षेत्रों की पहचान करें।
- एक प्राथमिक चिकित्सा किट तैयार रखें, जिसमें अतिरिक्त बैट्री के साथ टॉर्च, पानी की बोतल, जल्द खराब न होने वाला खाद्य पदार्थ।
- अभ्यास के दौरान तुरंत बाहरी गतिविधियां बंद कर दें और नजदीकी आश्रय स्थल पर चले जाएं।
- आपातकालीन स्थिति जब तक आवश्यक न हो, फोन का उपयोग करने से बचें।
- सायरन की अनदेखी न करें। घबराने या अनावश्यक हंगामा करने से बचें।
- बच्चों को आपातकालीन प्रतिक्रिया की मूल बातें सिखाएं जैसे अपने आप को किसी चीज के नीचे छिपाना और अपना सिर ढकना।
- घर, स्कूल या पड़ोस में सुरक्षित स्थानों की पहचान करें।
- मामूली चोटों का इलाज या सीपीआर जैसी प्राथमिक चिकित्सा तकनीकों का अभ्यास करना सुनिश्चित करें।
- क्रैश ब्लैकआउट के दौरान घर व ऑफिस की सभी खिड़कियों पर मोटे ब्लैक पर्दे या ब्लाइंड्स लगाएं।
- ब्लैकआउट के दौरान गहरे रंग के कपड़े या कार्ड बोर्ड जैसी प्रकाश अवरोधक सामग्री का उपयोग करें।
- मॉक ड्रिल के दौरान बाहर की लाइटें बंद करना सुनिश्चित करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।