Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Araria News: आखिर फारबिसगंज स्टेशन क्यों पहुंचे ब्रिटेन के तीन नागरिक? पुलिस की जांच में बड़ी वजह आई सामने

    Updated: Fri, 13 Dec 2024 03:11 PM (IST)

    Araria News फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर लोग तब हैरान रह गए जब गुरुवार की देर रात तीन ब्रिटिश नागरिकों को देखा। तीनों नागरिकों ने बताया कि उनके पास भारत में 5 साल का टूरिस्ट वीजा है और वे नेपाल बॉर्डर घूमने जा रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके कागजातों की जांच की और सुरक्षा कारणों से उन्हें जोगबनी रेल थाना को सूचित किया।

    Hero Image
    फारबिसगंज स्टेशन पर तीन ब्रिटिश नागरिक दिखे (जागरण)

    संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया)। Araria News: फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की देर रात तीन ब्रिटिश नागरिक के पहुंचने से वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। ब्रिटेन के तीनों नागरिक को देखकर कई स्थानीय लोग उनसे बातचीत करने का प्रयास करने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटेन के नागरिक के रेलवे स्टेशन पर पहुंचने की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, बीडीओ संजय कुमार एवं सीओ ललन ठाकुर रेलवे स्टेशन पहुंचे एवं उनसे पूरी जानकारी लेते हुए उनके वैध कागजात की जांच पड़ताल की।

    5 साल के टूरिस्ट वीजा पर आए थे तीनों

    ब्रिटेन के तीनों नागरिकों में क्रमशः क्रिश्चियन मार्क फेरर, डेविड वाल्टर एवं विक्टर एलेक्जैंडर शामिल है। तीनों ब्रिटेन के चेस्टर फील्ड स्टेट के निवासी है। तीनों ब्रिटिश नागरिकों ने बताया कि उनके पास इंडिया में पांच साल का टूरिस्ट वीजा है। हालांकि, वीजा प्रत्येक साल रेनुअल कराना पड़ता है।

    इसकी जानकारी एंबेसी को देनी पड़ती है। उनका वीजा 19 नवंबर 2024 से 18 नवंबर 2025 तक फिलहाल वैध है। लेकिन इसके बाद उन्हें अपने एंबेसी को इसकी रिपोर्ट करनी है। वहीं ब्रिटेन के नागरिकों ने बताया कि वह दिल्ली से घूमते हुए फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं और नेपाल बार्डर घूमने के लिए जा रहे हैं।

    कागजात की जांच की तब ऑफिसर हुए संतुष्ट

    तीनों नागरिक के कागजात जांच करने के बाद प्रशासनिक पदाधिकारी संतुष्ट नजर आए। प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा जोगबनी नेपाल बार्डर घूमने जा रहे ब्रिटेन नागरिक की सुरक्षा को देखते हुए जोगबनी रेल थाना को भी इसकी सूचना दे दी गई। स्थानीय आरपीएफ तीनों नागरिक को सुरक्षा प्रदान करते हुए ट्रेन से जोगबनी ले गए।

    थानाध्यक्ष ने बताया कि विदेशी नागरिक की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने तीनों ब्रिटेन के नागरिक के पास वैध कागजात होने की बात कही है। टूरिस्ट वीजा भारत में पर्यटन के उद्देश्य से यात्रा करने वाले विदेशी नागरिकों के लिए जारी किया जाता है।  इसका उपयोग व्यावसायिक या अन्य उद्देश्यों के लिए नहीं किया जा सकता है। टूरिस्ट वीजा (Tourist Visa) के लिए 3-4 दिन पहले अप्लाई किया जा सकता है। आवेदन और ऑनलाइन भुगतान करने के 72 घंटे के भीतर ई-वीजा प्रोसेस होता है।

    टूरिस्ट वीजा के लिए आवेदन करने के लिए 

    • एक वैध पासपोर्ट जिसकी वैधता कम से कम छह महीने हो
    •  एक भरा हुआ आवेदन पत्र
    •  दो पासपोर्ट आकार के फोटो
    •  आवेदन शुल्क का भुगतान

    BPSC Exam News: प्रश्नपत्र को लेकर BPSC परीक्षार्थियों ने काटा बवाल, परीक्षा केंद्र के बाहर जोरदार हंगामा

    Bihar News: केके पाठक ने भेजी एक चिट्ठी, बिहार के अधिकारियों को मिल गई खुशखबरी, ये है पूरा प्लान