Araria News अररिया के फारबिसगंज से विधायक विद्यासागर केसरी के अथक प्रयास के बाद बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा सुभाष चौक रेलवे ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण एवं बिहार राज्य शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के द्वारा स्टेशन चौक से पोस्ट ऑफिस चौक तक सड़क व नाला निर्माण की निविदा जारी हो चुकी है। ओवरब्रिज के बन जाने से भारी ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिल जाएगी।
संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया)। Araria News: अररिया के फारबिसगंज से विधायक विद्यासागर केसरी के अथक प्रयास के बाद बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा सुभाष चौक रेलवे ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण एवं बिहार राज्य शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के द्वारा स्टेशन चौक से पोस्ट ऑफिस चौक तक सड़क व नाला निर्माण की निविदा जारी हो चुकी है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ओवरब्रिज के बन जाने से अररिया के लोगों को भारी ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिल जाएगी। लोगों का समय भी बचत हो रहा है।
बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा जारी निविदा संख्या 573 दिनांक 17 मार्च 2025 के जरिये 828 मीटर लंबे पहुंच पथ के साथ पिलर फाउंडेशन तकनीक से 88 करोड़ 54 लाख की लागत से इस रोड ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाना है, जिसे 36 महीने के अंदर पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
विधायक ने विधानसभा में उठाया था मुद्दा
वहीं सदर रोड में सड़क व नाले निर्माण 1 करोड़ 51 लाख की लागत से होना है जिसे 90 दिन के अंदर पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है। जहां सदर रोड में जल जमाव से मुक्ति तो दूसरी ओर शहर में निरंतर लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए इस सड़क ऊपरी पुल के निर्माण की निरंतर मांग विभिन्न संगठनों द्वारा की जा रही थी।
जिसको लेकर विधायक विद्यासागर केशरी के द्वारा विधानसभा में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जा रहा था आखिरकार इसपर मुहर लग गयी।
विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने जानकारी देते हुए बताया की सुभाष पर आरओबी के साथ साथ नगर परिषद फारबिसगंज अंतर्गत फारबिसगंज विधानसभा के नगर परिषद के पोस्ट आफिस चौक से स्टेशन चौक होते हुए पटेल चौक तक चौड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं दोनों तरफ नाला निर्माण कार्य 1,50,24,180 की लागत से 90 दिन में पूरा कराया जाएगा।
90 दिन नें काम होगा पूरा
वहीं जोगबनी नगर परिषद क्षेत्र में जोगबनी अन्तर्गत नेताजी चौक रेलवे ढ़ाला से मुन्ना साह के घर होते हुए खजूरबाड़ी रोड, एसएसबी कैम्प होते हुए सीमा सड़क तक चौड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं दोनों तरफ नाला निर्माण कार्य 90 दिन में 1,61,70,840 की लागत से निर्माण कार्य कराया जाएगा।
दोनों जगहों के लिए निविदा विभाग द्वारा निकाल दी गई है। जिससे शहर वासियों सहित विभिन्न संगठनों में हर्ष का माहौल व्याप्त है। इस महत्वाकांक्षी एवं चिरलंबित आरोबी के निर्माण की निविदा जारी हो जाने के बाद लोगों में हर्ष व्याप्त है एवं विधायक को बधाई प्रेषित करने वालों का तांता लगा हुआ है।
जिसमें सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा, सचिव विनोद सरावगी, संरक्षक बछराज राखेचा, आजाद शत्रु अग्रवाल, राकेश रौशन ,प्रवक्ता पवन मिश्रा, नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां साद, सचिव रमेश सिंह ,गोपाल कृष्ण सोनू ,चंदन भगत आदि ने विधायक के प्रति आभार जता बधाई प्रेषित किया है।
वहीं, रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर निर्माण (पूर्णिया संभाग) के द्वारा पटेल चौक स्थित रेलवे क्रॉसिंग के जे 63 फारबिसगंज बथनाहा के बीच के जे संख्या 69 और बथनाहा जोगबनी के बीच के जे 72 रेलवे समपार के स्थान आरोबी बनाए जाने की अनुशंसा रेल प्रशासन से की है जो तकनीकी समीक्षा के लिए भेजी गई है।
ओवरब्रिज का निर्माण रेलवे करेगी
उपरोक्त आरओबी का निर्माण रेलवे करेगी। आरओबी बनने से शहर को मिलेगी जाम से मुक्ति फारबिसगंज में सुभाष चौक जाम लगने के लिए मशहूर है। दरअसल इस चौक से कई इलाके के लिए मार्ग निकला हुआ है। साथ ही कटिहार- जोगबनी रेलखंड का रेललाइन भी गुजरता है।
अगर फाटक गिर जाए तो खुलने के बाद उस चौक से निकलने में कम से कम 30 मिनट का समय जरूर लगेगा। उस चौक से ही अररिया,नरपतगंज, अम्हरा , फारबिसगंज बाजार समेत नेपाल जाने के लिए कई सड़कें गुजरती है। इस चौक पर अगर जाम में लोग फंस जाते हैं तो 5 मिनट की दूरी तय करने के लिए उन्हें एक घंटा का समय लग जाता है।
लेकिन अब आगामी कुछ सालों में फारबिसगंज शहर के लोगों को इस महाजाम से मुक्ति मिलने वाली है।इस मौके पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान अररिया आगमन पर समीक्षा बैठक में उनके द्वारा कई महत्वपूर्ण मांगों को रखा गया।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने फारबिसगंज के सुभाष चौक पर जाम की समस्या से निदान हेतु लगातार मांग की जा रही सुभाष चौक पर रेलवे ओवर ब्रिज के जल्द निर्माण की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई की फारबिसगंज नगर परिषद के सुभाष चौक रेलवे ढाला पर जाम कि समस्या के निदान हेतु रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य को मंजूरी दिया गया था, परंतु आरओबी निर्माण में हो रहे देरी से आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रतिदिन दिन सैकड़ों गाड़ियों का घंटों जाम सुभाष चौक के चारों ओर सड़क में लगा रहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।