Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Xtreme 200S 4V Vs Pulsar RS200 Vs KTM RC200, तीनों में क्या कुछ अंतर..यहां पढ़ें तुलना

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 23 Jul 2023 06:29 PM (IST)

    स्टाइल की बात करें तो Xtreme 200S 4V और Pulsar RS200 और KTM RC200 तीनों के डिजाइन और स्टाइल में काफी बदलाव है। जो लोगों को काफी आकर्षित करती है। Xtr ...और पढ़ें

    Xtreme 200S 4V Vs Pulsar RS200 Vs KTM RC200 see comparison here

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Xtreme 200S 4V Vs Pulsar RS200 Vs KTM RC200 :  भारतीय बाजार में हीरो सबसे अधिक बाइक की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। आपको बता दें, हीरो मोटोकॉर्प ने हाल के दिनों में देश में Xtreme 200S 4V लॉन्च किया है, जो 2-वाल्व इंजन के साथ पहले से मौजूद Xtreme 200S का स्पोर्टियर वर्जन है। इस मोटरसाइकिल का मुकाबला Pulsar RS200 और KTM RC200 से है। आज हम इन तीनों के बीच तुलना लेकर आए हैं।

    Xtreme 200S 4V Vs Pulsar RS200 Vs KTM RC200 स्टाइल

    स्टाइल की बात करें तो  Xtreme 200S 4V और  Pulsar RS200 और KTM RC200 तीनों के डिजाइन और स्टाइल में काफी बदलाव है। जो लोगों को काफी आकर्षित करती है। Xtreme 200S 4V में सीट की ऊंचाई 795 मिमी है, जबकि पल्सर RS200 और KTM RC200 में सीट की ऊंचाई 810 मिमी और 824 मिमी है।

    Xtreme 200S 4V Vs Pulsar RS200 Vs KTM RC200  इंजन

    इन बाइक्स की स्टाइलिंग इनके इंजन से मिलती जुलती है। पल्सर आरएस200 और केटीएम आरसी200 का आउटपुट एक्सट्रीम की तुलना में काफी अधिक है। तीनों इंजनों का डिस्पैलैस्टमेंट  लगभग समान है,  एकमात्र अंतर हीरो में सरल ऑयल-कूल्ड सेटअप की तुलना में बजाज और केटीएम में पेश किए गए लिक्विड-कूलिंग सेटअप का है। इसके अलावा लिक्विड-कूल्ड यूनिट्स को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जबकि ऑयल-कूल्ड को 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

    Xtreme 200S 4V Vs Pulsar RS200 Vs KTM RC200  कीमतें

    आपको बता दें, भारतीय बाजार में KTM RC200 2.18 लाख रुपये में सबसे महंगी है , इसके बाद बजाज पल्सर RS200 1.73 लाख रुपये और हीरो एक्सट्रीम 200S 4V 1.41 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) हैं। आपको बता दें, नई लॉन्च की गई हीरो एक्सट्रीम 200S 4V मोटरसाइकिल तीन कलर ऑप्शन  - मून येलो, पैंथर ब्लैक मेटालिक और स्टील्थ एडिशन में आती है। यानी आपके पास कई ऑप्शन उपलब्ध है।