Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूटर-स्कूटी से ज्यादा दूरी तक जाती है आपकी बाइक! जानें अधिक माइलेज देने का क्या है राज

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 05:54 PM (IST)

    क्या आप जानते हैं कि एक समान इंजन वाले स्कूटर और मोटरसाइकिल में से एक मोटरसाइकिल में ज्यादा माइलेज देने की क्षमता होती है। इसलिए आज हम जानेंगे कि इसके पीछे की मुख्य वजहों में कौन से कारक शामिल हैं।

    Hero Image
    Why Bike Mileage Is Always Higher Than Any Scooter

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। बाइकों में मिलने वाली माइलेज किसी भी स्कूटर या स्कूटी से ज्यादा होती है। यानि कि एक लीटर पेट्रोल भराने पर एक स्कूटर सामान्य स्थिति में जितनी दूरी तय करता है, उतने ही इंजन पावर और पेट्रोल में एक बाइक उससे ज्यादा दूरी तय करती है। ऐसा क्यों है? एक बाइक के ज्यादा माइलेज देने के पीछे बहुत से कारण है। कई बार हम किसी गाड़ी की माइलेज को उसके आकार और वजन से तय करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। आज हम इसके पीछे के असल कारणों का पता लगाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी स्कूटर और बाइक की माइलेज के अंतर को समझने के लिए आप इस उदाहरण का सहारा ले सकते हैं। हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर को एक लीटर पेट्रोल में 45 किलोमीटर की दूरी तय चलाया जा सकता है। वहीं, हीरो सुपर स्प्लेंडर 125 बाइक को एक लीटर पेट्रोल मएन 55 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इस तरह सामन पावरट्रेन होने के बावजूद बाइक में ज्यादा माइलेज है।

    ट्रांसमिशन

    एक बाइक और स्कूटर के माइलेज में अंतर आने का सबसे बड़ा कारण इसका ट्रांसमिशन होता है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की तुलना में मैनुअल गियरबॉक्स में ज्यादा माइलेज देने की क्षमता होती है। वर्तमान समय में मिलने वाले किसी भी स्कूटर में गियर बदलने की झंझट नहीं होती है, क्योंकि इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन होता है। जबकि बाइक में आपको गियर बदलना पड़ता है। इसलिए, बाइकों को ज्यादा माइलेज मिलती है।

    इंजन पावर

    ज्यादा माइलेज मिलने का एक कारण इसका इंजन पावर भी है। सीसी के मामलें में अगर स्कूटर और बाइक दोनों समान भी हुए तो भी इनके स्ट्रोक की वजह से अंतर आ जाता है। स्कूटर में ज्यादातर टू स्ट्रोक इंजन का इस्तेमाल किया जाता है, जो ज्यादा कार्बन मोनोऑक्साइड प्रोड्यूस करते हैं, जिससे गाड़ी में इंजन की खपत ज्यादा होती है और यह कम दूरी तक जाती है। वहीं, बाइक्स में चार स्ट्रोक इंजन का इस्तेमाल होता है जो चलने के दौरान कम इंजन की खपत करते हैं।

    पहिए का साइज

    अब आप सोचेंगे कि गाड़ी की माइलेज में पहिये का क्या लेना है? तो आपको बता दें कि पहिये जीतने ज्यादा बड़े होते हैं वे एक चक्कर पूरा करने में उतनी ज्यादा दूरी तय करती है। स्कूटरों में बाइकों की तुलना में छोटे साइज के पहिये दिए जाते हैं, जिससे ये एक चक्कर में कम दूरी तय करते हैं और इसका सीधा असर स्कूटरों के माइलेज पर पड़ता है।

    ये भी पढ़ें-

    Electric Car खरीदने वाले हैं इस धनतेरस? आज ही जान लें ये जरूरी बातें वरना हो सकता लाखों का नुकसान!

    पेट्रोल भराने की टेंशन हो जाएगी खत्म, अगर गाड़ी में लगा है ये इंजन तो फिर किस बात की चिंता!