Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suzuki Motors : Suzuki ने Access 125, Avenis and Burgman को किया लॉन्च, कीमत 79,400 रुपये से शुरू

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Thu, 02 Mar 2023 07:58 AM (IST)

    Suzuki Electric Scooters with E20 and OBD2-A Compliant Engine ये स्कूटर ई20 (20 प्रतिशत इथेनॉल के साथ पेट्रोल) और ओबीडी2-ए का अनुपालन करते हैं।Suzuki Motorcycle इंडिया ने कई स्कूटर लॉन्च किए है जिनके नाम Access 125 Avenis and Burgman है। इनकी शुरुआती कीमत 79400 रुपये से शुरू है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Suzuki Electric Scooters: Suzuki ने Access 125, Avenis and Burgman को किया लॉन्च

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Suzuki Motorcycle इंडिया ने कई स्कूटर लॉन्च किए है, जो आने वाले सख्त उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप हैं। इनकी कीमत 79,400 रुपये से 97,000 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।आपको बता दें, कंपनी के 125 सीसी स्कूटर, जिसमें एक्सेस 125, एवेनिस और बर्गमैन स्ट्रीट (Access 125, Avenis और  Burgman Street range) शामिल हैं, जो आने वाले बिल्कुल नए ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स (ओबीडी2-ए) सिस्टम से मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suzuki Access 125

    सुजुकी ने एक्सेस 125, एवेनिस और बर्गमैन स्ट्रीट रेंज (Access 125, Avenis and Burgman ) पर ई20 ईंधन-अनुपालन करने वाले इंजन को भी पेश किया है। सुजुकी का पावरफुल रेंज वाला 125 सीसी इंजन जो हाई परफॉर्मेंस प्रदान करता है। जिसकी चलाने में राइडर्स को काफी मजा आने वाला है।

    कंपनी का बयान

    इसके साथ ही ये स्कूटर ई20 (20 प्रतिशत इथेनॉल के साथ पेट्रोल) और ओबीडी2-ए के अनुपालन है। आपको बता दें, इस पर वाहन निर्माता कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट Devashish Handa का कहना है कि हम धीरें -धीरे अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत कर रहे हैं और भारत में ई20 ईंधन के अनुकूल बनाने की योजना बना रहे हैं। 

    फरवरी में रहा कंपनी का बोलबाला

    भारतीय बाजार मेंमारुति सुजुकी आज से ही नहीं कई सालो से राज करते आ रही है। बाजार में बिकने वाली सबसे अधिक वाहनों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। इसका साफ असर फरवरी के सेल्स रिपोर्ट में देखने को मिला है। फरवरी, 2023 में कंपनी ने 1,72,321 यूनिट्स की सेल की है।

    इतनें यूनिट्स की हुई सेल 

    वहीं इसकी तुलना पिछले साल के इसी महीने से करें तो कंपनी ने 1,64,056 यूनिट्स की सेल की थी। आपको बता दें कंपनी के इतने अधिक सेल का कारण हाल के दिनों में पेश की गई मारुति जिम्नी और fronx  है। जो ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। पांच दरवाजे वाली एसयूवी काफी नए फीचर्स से लैस है।