Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Second Hand Bike : 20 हजार रुपये में घर ले जाएं Bajaj की ये धांसू बाइक,यहां चेक करें डील

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Wed, 30 Aug 2023 09:00 AM (IST)

    Bajaj Discover 125cc सीसी सेगमेंट का प्रीमियम कंप्यूटर है। जबकि मोटरसाइकिल अपने Second Hand Bike 110cc समकक्ष के समान दिखती है डिस्कवर 125 में थोड़ा अधिक विस्थापन मोटर और डिस्क ब्रेक का ऑप्शन भी मिलता है।अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो दिल्ली में ये बाइक ब्रिकी के लिए उपलब्ध है।ये अब तक 30603 किलोमीटर तक चल चुकी है।

    Hero Image
    Second Hand Bike : 20 हजार रुपये में घर ले जाएं Bajaj की ये धांसू बाइक

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Bajaj Discover 100cc को अक्टूबर 2013 में लॉन्च किया गया था। अपने पिछले वेरिएंट की तुलना में इसकी कीमत थोड़ी अधिक है। नया हेडलैंप एक ही समय में अधिक सुविधा और स्टाइल को समायोजित करते हुए अधिक तेज और चौड़ा हो जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें, बाइक के उपलब्ध शेड्स इस प्रकार हैं: फ्लेम रेड, ब्रिलियंट ब्लू, रेड डिकल्स के साथ मिडनाइट ब्लैक, ब्लू डिकल्स के साथ मिडनाइट ब्लैक और ऑलिव डिकल्स के साथ मिडनाइट ब्लैक। ड्रम वेरिएंट की कीमत 46,000 और डिस्क वेरिएंट की कीमत  49,000 रुपये है। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो दिल्ली में ये बाइक ब्रिकी के लिए उपलब्ध है।

    Bajaj Discover 100cc दिल्ली में ये बाइक ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। ये अब तक 30,603 किलोमीटर तक चल चुकी है। ये 2014 का मॉडल है। पेट्रोल से ये बाइक चलती है। आप इसे मात्र 26,000 में खरीद सकते हैं। Bajaj Discover 100cc दिल्ली में ये बाइक ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। ये अब तक 18,000 किलोमीटर तक चल चुकी है। ये 2013 का मॉडल है। पेट्रोल से ये बाइक चलती है।  आप इसे मात्र 26,500में खरीद सकते हैं।

    Bajaj Discover 125cc

    Bajaj Discover 125cc सीसी सेगमेंट का प्रीमियम कंप्यूटर है। जबकि मोटरसाइकिल अपने 110cc समकक्ष के समान दिखती है, डिस्कवर 125 में थोड़ा अधिक विस्थापन मोटर और डिस्क ब्रेक का ऑप्शन भी मिलता है। इसमें एलईडी डीआरएल, नई टेल लैंप यूनिट और एक स्टाइलिश सीट भी मिलती है। इसमें एनालॉग टैकोमीटर के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलता है।

    डिस्कवर 125 को पावर देने वाला वही 124cc एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर मिलता है। जो 10.8bhp की अधिकतम पावर और 11Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन चार-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। सस्पेंशन का काम आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ गैस चार्ज्ड ट्विन-शॉक द्वारा किया जाता है।ब्रेकिंग के लिए, दोनों ओर ड्रम ब्रेक मिलता है और सामने डिस्क ब्रेक मिलता है।

    अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 20 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। ये अब तक 17,999 किलोमीटर तक चल चुकी है। ये 2011 का मॉडल है। पेट्रोल से ये बाइक चलती है। दिल्ली में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है।

    नोट: ऊपर बताई गई जानकारी Droom वेबसाइट पर जानकारी के अनुसार है। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए बिना ऑनलाइन लेन-देन न करें। पुरानी बाइक खरीदते वक्त बाइक की कंडीशन और दस्तावेजों की जांच स्वयं करें।