सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजाज ने उतारी सौ सीसी की महंगी डिस्कवर

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    पुणे। देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता बजाज ऑटो ने 100 सीसी सेगमेंट की सबसे महंगी बाइक बाजार में उतार दी है। डिस्कवर 100टी [टूरर] की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 50,500 रुपये रखी गई है। नई डिस्कवर पुरानी रेंज से तकनीकी मामलों में काफी उन्नत है। कंपनी ने हर महीने डिस्कवर 100टी की लगभग 45 हजार इकाई बेचन

    Hero Image

    पुणे। देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता बजाज ऑटो ने 100 सीसी सेगमेंट की सबसे महंगी बाइक बाजार में उतार दी है। डिस्कवर 100टी [टूरर] की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 50,500 रुपये रखी गई है। नई डिस्कवर पुरानी रेंज से तकनीकी मामलों में काफी उन्नत है। कंपनी ने हर महीने डिस्कवर 100टी की लगभग 45 हजार इकाई बेचने का लक्ष्य रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने इसे पेश करते हुए बताया कि यह होंडा की ड्रीम युगा और हीरो मोटोकॉर्प की पैशन प्रो को टक्कर देगी। हालांकि, यह दोनों से महंगी है। ड्रीम युगा की कीमत करीब 48 हजार और पैशन प्रो की 40,300 रुपये है। देश में इस समय हर महीने लगभग 5.5 लाख दोपहिया बिकते हैं। डिस्कवर के मौजूदा 100 सीसी मॉडल की बाजार हिस्सेदारी लगभग 20 फीसद है। राजीव बजाज ने कहा कि कंपनी अगले कुछ महीनों में डिस्कवर 100टी की मदद से इस हिस्सेदारी को 30 फीसद तक ले जाना चाहती है।

    डिस्कवर 100टी में बजाज का सफलतम डीटीएस-आइ फोर वॉल्व ताकतवर इंजन लगा हुआ है। इसकी मदद से गाड़ी 30 फीसद ज्यादा ताकत पैदा करती है। इसमें दो स्पार्क प्लग और पांच गियर हैं। कंपनी ने कुछ दिनों पहले इन्हीं तकनीकों से लैस डिस्कवर 125-एसटी उतारकर नया ट्रेंड शुरू किया था। 100टी इसी का कम इंजन क्षमता वाला मॉडल है। कंपनी के मोटरसाइकिल डिवीजन के अध्यक्ष के. श्रीनिवास ने दावा किया कि 100 सीसी का इंजन होने के बावजूद यह 125 सीसी जितनी ताकत पैदा करता है। साथ ही 87 किमी प्रति लीटर का माइलेज भी देता है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें