Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bobber Motorcycle खरीदना कितना सही? फैसला करने से पहले जान लीजिए इनके नफा-नुकसान

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Tue, 09 May 2023 05:39 PM (IST)

    मौजूदा समय में इन ओल्ड-स्कूल लुक वाली मोटरसाइकिलों का चलन बहुत कम हो गया है। अभी की स्थिति में Bobber Motorcycle के कुछ फायदे भी हैं और इसे खरीदने के ...और पढ़ें

    Hero Image
    here are the Pros and Cons of a Bobber Motorcycle

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में इसके तमाम विकल्प उपलब्ध हैं। अपने इस लेख में हम बाइकों के एक ऐसे सेगमेंट के बारे में बताने जा रहे हैं जो थोड़ा ओल्ड-स्कूल लुक के साथ आती हैं और बहुत सारे लोगों को ये पसंद भी हैं। हम बॉबर बाइक्स के बारे में बात कर रहे हैं। अपनी सिंपल डिजाइन और कम सीट ऊंचाई के कारण ये मोटरसाइकिलें राइडर में आत्मविश्वास पैदा करती हैं। आइए मौजूदा समय में इन्हे खरीदने के नफा-नुकसान के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bobber Motorcycle

    सबसे पहले तो ये जानना जरूरी है कि Bobber Motorcycles क्या होती हैं। इन बाइकों में सामान्य मोटरसाइकिल की तुलना में फ्रंट फेंडर की जगह छोटा 'बॉब्ड' रियर फेंडर ऑफर किया जाता है। Bobber Motorcycle के डिजाइन को साधारण रखा जाता है, इसमें लाइट्स, मिरर और रियर सस्पेंशन जैसे फीचर्स नहीं दिए जाते हैं। वहीं, इन मोटरसाइकिलों के एक छोटे व्हीलबेस और कम उंचाई की सीट के साथ पेश किया जाता है।

    Bobber Motorcycle के नफा-नुकसान

    मौजूदा समय में इन ओल्ड-स्कूल लुक वाली मोटरसाइकिलों का चलन बहुत कम हो गया है। अभी की स्थिति में Bobber Motorcycle के कुछ फायदे भी हैं और इसे खरीदने के कई सारे नुकसान भी है। फायदे की बात करें तो Bobber Motorcycle कम सीट ऊंचाई और अच्छी हैंडलिंग की मदद से तंग जगहों पर चढ़ना-उतरना और मनोवर करना काफी आसान रहता है। वहीं, ये बाइक्स अपने स्टाइल लुक के कारण लोगों की पसंद बन जाती हैं।

    वहीं दूसरी ओर इनके नुकसान के बारे में जाना जाए तो Bobber Motorcycle नियमित मोटरसाइकिलों की तुलना में महंगी होती हैं और इनका चलन भी काफी कम हो गया है। फैक्ट्री बॉबर मोटरसाइकिल के मालिक होने का एक और नकारात्मक पक्ष इसकी स्पीड लिमिट है। अन्य बाइक्स की अपेक्षा इनकी टॉप स्पीड बहुत कम होती है।