Move to Jagran APP

हिट नहीं फ्लॉप लिस्ट में आती हैं भारत में लॉन्च हुई ये मोटरसाइकिलें, ग्राहकों ने कहा "बिग नो"

Flop Motorcycles In India वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा बनाए गए सारे मॉडल्स हिट हो ऐसा जरूरी नहीं। कुछ मॉडल्स बाजार में अपना जलवा दिखाने में नाकाम भी रहते हैं। आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी ही फ्लॉप मोटरसाइकिलों के बारे में बताएंगे।

By Sonali SinghEdited By: Published: Thu, 10 Nov 2022 06:58 PM (IST)Updated: Thu, 10 Nov 2022 06:58 PM (IST)
Flop Motorcycles In India, Mahindra to Suzuki covered in this list

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Flop Motorcycles In India: हमने अक्सर भारत में आते ही धूम मचाने वाली मोटरसाइकिलों के बारे में सुना है, इन्हे ग्राहकों ने खूब पसंद किया। पर क्या अप जानते हैं कि ऐसी बहुत सी मोटरसाइकिलें भी हैं, जिन्हे फ्लॉप मॉडल्स कहा जाता है। यानी कि इन्हे मार्केट में उतार तो दिया गया, लेकिन बिक्री के आंकड़ों ने कोई जलवा नहीं दिखाया और ये कंपनी के लिए घाटे वाले मॉडल्स रहें। आपको जानकार हैरानी होगी कि इन फ्लॉप मॉडल्स को बनाने वाली कंपनियों में महिंद्रा, हीरो और सुजुकी जैसे बड़े ब्रांड्स के नाम आते हैं। तो चलिए भारत में लॉन्च हुई इन फ्लॉप मोटरसाइकिलों के बारे में जानते हैं।

loksabha election banner

Suzuki Inazuma 250

आज के समय में हम सुजुकी को शानदार स्पोर्टी बाइक बनाने वाली कंपनी के रूप में जानते हैं, लेकिन आपको बता दें कि एक समय ऐसा भी था जब कंपनी ने Inazuma 250 नाम से एक बाइक को भारत में लॉन्च किया था।इसमें 248cc का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया था, जो 26bhp की पावर और 24.2Nm का टार्क जनरेट कर सकता था। ट्रांसमिशन के लिए बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स भी रखा गया था।

इस तरह मिड साइज सेगमेंट में यह एक शानदार बाइक थी। लेकिन यह भारतीय बाजार में चल नहीं सकी। इसके पीछे का कारण इसकी कीमत है। अंतिम बार इस बाइक की कीमत 2.17 लाख रुपये दर्ज की गई थी, जो कि उस समय के हिसाब से एक मिड रेंज वाली बाइक के लिए बहुत ज्यादा थी।

Mahindra Mojo

महिंद्रा की बाइक! सुनकर थोड़ा अजीब लगा ? पर महिंद्रा ने दोपहिया सेगमेंट में मोजो और मोजो UT नाम से दो मोटरसाइकिलों को लॉन्च किया था। मोजो एक 294.72cc वाली बाइक थी, जो 32.5kmpl की माइलेज देने में सक्षम थी। इसकी अंतिम दर्ज कीमत 2,00,458 रुपये थी। पर दमदार इंजन और शानदार माइलेज के बाद भी यह ग्राहकों के दिलों में जगह नहीं बना पाई।

Hero Impulse

अपने स्कूटरों और मोटरसाइकिलों के लिए पहचानी जाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की बाइक भी है, जिसे फ्लॉप मॉडल कहा जा सकता है। Hero Impulse को जून 2017 में आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया गया था। यह एक किफायती ऑफ-रोड बाइक थी, जिसकी कीमत 71,400 रुपये रखी गई थी। यह बाइक 149.2cc के इंजन के साथ आती थी और 69.8Kmpl की माइलेज देने में सक्षम थी। लेकिन उस समय ऑफ-रोड बाइक्स का उतना चलन नहीं था, जिस वजह से इसे पसंद नहीं किया गया।

LML Adreno

LML स्कूटरों को कौन नहीं जनता। 70 से 80 के दसक में इसके स्कूटरों ने भारत में तहलका मचा दिया था, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इसकी एक बाइक भी लॉन्च की गई थी, जिसे LML Adreno कहा गया।

Adreno 109.1cc वाली 3-वॉल्वो बाइक थी, जिसे 2001 में लॉन्च किया गया था। यह 60kmpl की माइलेज दे सकती थी। इसका लुक थोड़ा बहुत वर्तमान में मौजूद karizma बाइक्स की तरह था, लेकिन उस समय यह लोगों को उतना पसंद नहीं आया। नतीजे के रूप में यह बहुत कम समय के लिए मार्केट में टिक पाई।

ये भी पढ़ें-

Rolls Royce से लेकर Ferrari तक, हर 'लोगो' के पीछे छिपी है एक दिलचस्प कहानी

Jawa, Yezdi, Chetak: नाम पुराना अंदाज नया, आखिर कंपनियां क्यों कर रही हैं पुराने मॉडल्स पर भरोसा?


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.