Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क पर लेकर निकलेंगे ये मोटरसाइकिल तो लोग भी कहेंगे- बाइक हो तो ऐसी!

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Thu, 02 Feb 2023 12:38 PM (IST)

    भारतीय बाजार में TVS Ronin की शुरुआती कीमत 181015 लाख रुपये है। ये एक क्रूजर बाइक है। इसके साथ ही इसमें आपको 3 वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन मिलता है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 ब्रांड की सबसे दमदार मोटरसाइकिल में से एक है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    सड़क पर लेकर निकलेंगे ये मोटरसाइकिल-तो लोग भी कहेंगे बाइक हो तो ऐसी!

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में इन दिनों एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिल मौजूद हैं, जो लुक से लेकर फीचर्स तक काफी शानदार हैं। आज हम आपके लिए 2 लाख रुपये से कम की कीमत में आने वाली बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं। रॉयल एनफील्ड से लेकर टीवीएस की बाइक्स इस लिस्ट में शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamaha R15 V4

    यमाहा R15 V4 एक स्पोर्ट्स बाइक है, जिसकी कीमत भारत में 1,79,900 से 1,91,801 लाख रुपये तक है। यह यह 6 वेरिएंट और 6 रंगों में उपलब्ध है। Yamaha R15 V4 में 155cc का BS6 इंजन लगा है जो 18.1 bhp की पावर और 14.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक के साथ आती है, इसमें एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी है। मोटरसाइकिल चार कलर ऑप्शन- मैटेलिक ग्रे, रेसिंग ब्लू, डार्क नाइट और मैटेलिक रेड में आती है।

    TVS Ronin

    भारतीय बाजार में TVS Ronin की शुरुआती कीमत 1,81,015 लाख रुपये है। ये एक क्रूजर बाइक है। इसके साथ ही इसमें आपको 3 वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन मिलता है। TVS Ronin 225.9cc BS6 इंजन द्वारा संचालित है जो 20.1 bhp की शक्ति और 19.93 Nm का टार्क जनरेट करती है। TVS Ronin फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है। इस बाइक का वजन 160 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर है।

    फीचर्स के तौर पर इसमें फुल-एलईडी लाइटिंग, TVS SmartXonnect ब्लूटूथ मॉड्यूल,  LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दो ABS मोड्स - रेन एंड रोड, स्लिपर क्लच और ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी भी मिलता है। ये एक 225cc सिंगल-सिलेंडर, एयर / ऑयल-कूल्ड मोटर शामिल है जो 7,750rpm पर 20.1bhp और 3,750rpm पर 19.93Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। हार्डवेयर में अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, सात-स्टेप प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक, फ्रंट में 300 मिमी डिस्क और पीछे की ओर इसमें 240 मिमी रोटर भी मिलता है।

    Royal Enfield Hunter 350

    रॉयल एनफील्ड हंटर 350 ब्रांड की सबसे दमदार मोटरसाइकिल में से एक है। वाहन निर्मताा कंपनी ने इस बाइक की शुरुआत 2022 में की थी। रॉयल एनफील्ड ने हंटर 350 को स्क्रैम 411 के समान सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस किया गया है। यह वेरिएंट के आधार पर डुअल-चैनल ABS या सिंगल-चैनल यूनिट से लैस है।हंटर 350 उसी 349cc इंजन के साथ आता है जिसे Royal Enfield Classic 350 और Meteor 350 में दिया गया है।यह 20.2PS और 27Nm बनाता है और इसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है।

    Royal Enfield Classic 350

    भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल की कीमत 1,92,890 लाख रुपये से शुरु होती है। ये  Halcyon सीरीज सिंगल और डुअल-चैनल ABS दोनों के साथ ब्लैक, ग्रीन और ग्रे शेड्स में आती है। रेड और ब्रॉन्ज ऑप्शन  के साथ टॉप-ऑफ़-द-लाइन क्रोम सीरीज की कीमत 2,21,297 रुपये है। फीचर्स के तौर पर इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर, टेल-टेल लाइट्स के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ट्रिपमीटर, फ्यूल लेवल, क्लॉक, इको इंडिकेटर और ओडोमीटर मिलता है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350  में 349cc सिंगल-सिलेंडर, काउंटरबैलेंस्ड, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 20.2PS को 6100rpm पर और 27Nm को 4000rpm पर टॉर्क जनरेट करता है।

    Jawa 42

    इंडियन मार्केट में  2,03,680 लाख रुपये में  ये मोटरसाइकिल आती है। यह 3 वेरिएंट और 10 रंगों में उपलब्ध है, Jawa 42 294.72cc BS6 इंजन द्वारा संचालित है जो 26.95 bhp की पावर और 26.84 Nm का टार्क जनरेट करता है। फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ ये बाइक आती है। बाइक का वजन 182 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13.2 लीटर है।नए Jawa 42 वर्जन 2.1 में इंजन, एग्जॉस्ट कैनिस्टर, फ्रंट फोर्क कवर और रियर स्प्रिंग को ब्लैक फिनिश दिया गया है। मोटरसाइकिल में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, प्रीलोड-एडजस्टेबल ट्विन रियर स्प्रिंग्स, फ्रंट में 280mm डिस्क, रियर में 240mm रोटर और डुअल-चैनल ABS जैसे साइकिल पार्ट्स को इसमें बरकरार रखा है। 

    ये भी पढ़ें-

    कैसे करें पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप ,क्या है इससे जुड़ें नियम, जानें RTO द्वारा बताए गए नियमों के बारे में

    BUDGET 2023: क्या है व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी? अब पुरानी गाड़ियां हो जाएंगी कबाड़