Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Sports Bikes in India: दमदार इंजन और लुक के साथ आती हैं ये स्पोर्ट्स बाइक्स, कीमत 79.90 लाख रुपये से शुरू

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 30 Sep 2023 04:15 PM (IST)

    Best Sports Bikes in India आज हम आपके लिए मार्केट में मौजूद बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं। BMW S1000RR की कीमत मार्केट में 20.25 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। इसमें 999 सीसी का इंजन मिलता है। जो 162.26 bhp की पावर जनरेट करता है। Ducati Panigale V4 की कीमत 27.41 लाख रुपये है। Honda CBR 1000बाइक दो दशक से अधिक समय से लोगों की पसंद बनी हुई है

    Hero Image
    दमदार इंजन और शानदार लुक के साथ आती हैं ये स्पोर्ट्स बाइक्स

    Best Sports Bikes in India: भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक  स्पोर्ट्स  मोटरसाइकिल मौजूद है। जो लुक से लेकर स्टाइल में काफी दमदार है। क्या आप भी अपने लिए एक नई स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए मार्केट में मौजूद बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इनकी कीमत क्या है और इसका इंजन कितना दमदार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kawasaki Ninja H2

    हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर कावासाकी निंजा एच2 बाइक है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 79.90 लाख रुपये एक्स शोरुम है। इस बाइक में कंपनी ने 998 सीसी का इंजन  दिया है ये बाइक 18 किमी लीटर का माइलेज देती है।

    Suzuki Hayabusa

    भारतीय बाजार में दूसरे नंबर पर मौजूद सुजुकी हायाबुसा है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 16.49 लाख रुपये एक्स -शोरूम है। ये बाइक 1340 cc इंजन के साथ आती है। जो 187.3 bhp की पावर जनरेट करती है।

    BMW S1000RR

    लिस्ट में तीसरे नंबर पर बीएमडब्ल्यू एस 1000आरआर बाइक है। मार्केट में इस मोटरसाइकिल की कीमत 20.25 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। इसमें 999 सीसी का इंजन मिलता है। जो 162.26 bhp की पावर जनरेट करता है।

    Ducati Panigale V4

    इस लिस्ट में चौथे नंबर पर डुकाटी पनिगेल वी4 है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 27.41 लाख रुपये है। इसमें 1103 सीसी का इंजन मिलता है। जो 212 एचपी की पावर जनरेट करती है।

    Honda CBR 1000

    लिस्ट में आखिरी नंबर पर होंडा सीबीआर1000 है। ये बाइक दो दशक से अधिक समय से लोगों की पसंद बनी हुई है, इसका मौजूदा मॉडल सीबीआर 1000 है। इसकी कीमत 23.74 लाख रुपये है। इसमें 1000 सीसी का इंजन मिलता है जो 215 एचपी की पावर जनरेट करती है।  

    यह भी पढ़ें-

    भारत में लॉन्च हुई 2023 Kawasaki Z H2 और Z H2 सुपर बाइक, पहले से ज्यादा पावरफुल

    2021 Suzuki Hayabusa Review: क्यों है यह दुनिया की सबसे तेज मोटरसाइकिल ?