Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में लॉन्च हुई 2023 Kawasaki Z H2 और Z H2 सुपर बाइक, पहले से ज्यादा पावरफुल

    निंजा जेड एच2 और जेड एच2 एसई में क्रूज कंट्रोल राइडिंग मोड्स और पावर मोड्स ट्रैक्शन कंट्रोल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टीएफटी डिस्प्ले और फुल-एलईडी लाइटिंग सहित इलेक्ट्रॉनिक एड का पूरा पैनल दिया गया है। इस बाइक से आप कॉल नोटिफिकेशन भी चेक कर सकते हैं। (जागरण फोटो)

    By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 20 Mar 2023 05:00 PM (IST)
    Hero Image
    ई 2023 Kawasaki Z H2 और Z H2 सुपर बाइक हुई लॉन्च

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप सुपरबाइक के शौकीन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। कावासाकी ने अपने फ्लैगशिप निंजा Z H2 और Z H2 SE को भारत में लॉन्च कर दिया है। सुपरबाइक की कीमत 23.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। आइये जानते हैं इसकी खासियत के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कावासाकी निंजा Z H2 और Z H2 SE डिजाइन लुक

    Z H2 पावरफुल Ninja H2 का नेक्ड वर्जन है। बाइक में आक्रामक फ्रंट फेयरिंग और फ्यूल टैंक के साथ एक खुला फ्रेम है। इसमें स्प्लिट सीट, चिन फेयरिंग और सिंगल साइड-स्लंग एग्जॉस्ट दिया गया है, जो एक बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरिएंस देने में हेल्प करता है।

    मिलेंगे ये खास फीचर्स

    कावासाकी निंजा जेड एच2 और जेड एच2 एसई में क्रूज कंट्रोल, राइडिंग मोड्स और पावर मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टीएफटी डिस्प्ले और फुल-एलईडी लाइटिंग सहित इलेक्ट्रॉनिक एड का पूरा पैनल दिया गया है। इस बाइक से आप कॉल, मैसेज के नोटिफिकेशन भी चेक कर सकते हैं।

    दमदार है इसका इंजन?

    इंजन और पावर की बात करें तो 2023 निंजा Z H2 और Z H2 SE में 998cc, 4-सिलेंडर सुपरचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो 197.2 की मैक्सिमम पावर और 137 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है।

    बेक्रिंग सिस्टम

    निंजा जेड एच2 शोवा एसएसएफ-बीपी फ्रंट फोर्क और एडजस्टेबल शोवा रियर मोनोशॉक से लैस है। एसई वेरिएंट में कावासाकी इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सस्पेंशन के साथ शोवा की स्काईहुक तकनीक मिलती है। दोनों वेरिएंट में फ्रंट में डुअल 320 मिमी डिस्क और रियर में सिंगल 260 मिमी रोटर एबीएस दिया गया है।