110cc का स्कूटर खरीदना है? पहली नजर में आपका मन मोह लेंगे ये टू-व्हीलर्स
इस साल इंडियन मार्केट में कई नए 110 सीसी स्कूटर लॉन्च हो चुके हैं। अगर आप अपने लिए एक नए 110cc स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए इन स्कूटरों की लिस्ट लेकर आए हैं।(जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में प्रीमियम स्कूटरों की मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। लोगों का झुकाव अधिक इंजन क्षमता वाले स्कूटरों की ओर है। हालाकि इंडियन मार्केट में 110cc स्कूटर सेगमेंट अभी भी सबसे लोकप्रिय है। इसमें दो पहिया सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल शामिल है।
New Honda Activa
हाल के दिनों में होंडा एक्टिवा 2023 मॉडल को एक नया अपडेट मिला था, जिसमें कई सुविधांए मिलती है। यह इस समय भारत में सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर बना हुआ है। इसकी कीमत 74,536 रुपये से 80,537 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। होंडा एक्टिवा को अब एक नया टॉप-एंड एच-स्मार्ट वैरिएंट मिला है, जो अलॉय व्हील्स के साथ कई स्मार्ट फीचर्स के साथ आता है। इसमें 109.51 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 7.8 पीएस पावर और 8.9 एनएम टॉर्क को जनरेट करता है।
Hero Xoom
हीरो मोटोकॉर्प के इस स्कूटर में सुविधाओं के रुप में एलईडी हेडलाइट, टेल-लैंप, फ्रंट डीआरएल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कॉर्नरिंग लाइट्स भी मिलता है। Hero Xoom की कीमत वर्तमान में 68,599 रुपये से 76,699 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसमें 110.9 सीसी का इंजन मिलता है जो 8.1 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
TVS Jupiter
भारतीय बाजार में दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला 110cc स्कूटर, TVS Jupiter 109.7cc मोटर द्वारा संचालित है जो 7.88 PS की अधिकतम पावर जनरेट करता है। एंट्री-लेवल SMW वैरिएंट के लिए कीमत 69,990 रुपये से शुरू होती है, जो टॉप-एंड जुपिटर क्लासिक के लिए 86,263 रुपये तक जाती है। TVS स्कूटर में एक LED हेडलैंप, एक टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन, बाहरी फ्यूल-फिलर कैप, एलॉय व्हील, एक ऑप्शनल मोबाइल चार्जर भी मिलता है।
Honda Dio
कंपनी ने इस स्कूटर का डिजाइन काफी दमदार बनाया है। इसमें एक डिजिटल स्पीडोमीटर, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर लिड, फ्रंट एप्रन पर लगा हुआ एलईडी हेडलैंप भी मिलता है। इसमें एक्टिवा के समान 109.51 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो अधिकतम 7.8 पीएस का पावर लेकिन 9 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत 68,625 रुपये से 74,626 रुपये है।
Hero Maestro Edge
भारतीय बाजार में ये स्कूटर कुल दो वेरिएंट्स - ZX Drum और ZX Disc में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 68,698 रुपये और 73,616 रुपये है। इसमें डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी टेल लाइट, साइड स्टैंड इंडिकेटर, हीरो की कनेक्टेड-टेक और ऑप्शनल डिस्क ब्रेक अप फ्रंट भी मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।