Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Legroom Cars:लंबी हाइट वालों को भी पीछे बैठने में नहीं होगी परेशानी,ये हैं बड़े लेगरूम वाली छोटी गाड़ियां

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Mon, 06 Feb 2023 12:08 PM (IST)

    Small Cars with Large Legroomभारतीय बाजार में प्रीमियम हैचबैक मारुति सुजुकी बलेनो हुंडई i20 और होंडा जैज़ सबसे लोकप्रिय हैं। नई जनरेशन की Honda Amaze और Maruti Suzuki Dzire दोनों अपने सेगमेंट में लोगों के लिए काफी अच्छी है।भारतीय बाजार में मध्यम आकार की हैचबैक की अधिक डिमांड है।(जागरण फोटो)

    Hero Image
    Large Legroom Cars: लंबी हाइट वालों को भी पीछे बैठने में नहीं होगी परेशानी

    नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। अगर आप अपने लिए 10 लाख रुपये से कम कीमत में कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास इस समय इंडियन मार्केट में कई ऑप्शन मौजूद है। आपके पास छोटी हैचबैक, क्रॉसओवर और कई आकार की सेडान से लेकर विभिन्न प्रकार की गाड़ियां मौजूद है। लेकिन आप कार सेलेक्ट करने में कुछ सेलेक्टिव पर्सन हैं, आपका परिवार बड़ा है,यहां तक की आप लंबे टूर पर जाने के शौकीन है तो आपके लिए बजट के अनुसार कई गाड़ियां मौजूद है। आज हम आपके लिए 5 कारों की लिस्ट लेकर आए हैं जो बेहतरीन रियर लेगरूम ऑफर करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंट्री-लेवल हैचबैक

    इस सेगमेंट में Renault Kwid, Datsun Redi-Go और अन्य कारें शामिल हैं, जो कार सबसे अच्छा केबिन स्पेस प्रदान करती है। Maruti Suzuki S-Presso। एस-प्रेसो में ऐसे डोक हैं जो अंदर और बाहर निकलने में मदद करते हैं। इसमें अच्छा पैर और हेडरूम मिलता है। इसमें पीछे साइड तीन लोग बैठ सकते हैं।

    मध्यम आकार की हैचबैक

    भारतीय बाजार में मध्यम आकार की हैचबैक की अधिक डिमांड है। Tata Tiago, Maruti Suzuki WagonR और Hyundai Santro के बीच, WagonR इस सेगमेंट में तीनों में सबसे लंबी व्हीलबेस भी है इसका डिजाइन काफी शानदार है। WagonR में पीछे के यात्रियों की बैठने की जगह काफी आरामदायक है।

    प्रीमियम हैचबैक

    भारतीय बाजार में प्रीमियम हैचबैक मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई i20 और होंडा जैज़ सबसे लोकप्रिय हैं। लेकिन Hyundai i20 की पिछली सीट काफी तंग है। लेकिन बलेनो और जैज़ का मामला बिल्कुल अलग है। बलेनो और जैज़ दोनों में लेगरूम  काफी तुलनीय है और सीट रीक्लाइन भी काफी दमदार है।

    सब-कॉम्पैक्ट सेडान

    नई जनरेशन की Honda Amaze और Maruti Suzuki Dzire दोनों अपने सेगमेंट में लोगों के लिए काफी अच्छी है, ऑरा में यकीन बहुत अच्छा लेगरूम मिलता है और इसके पीछे की सीट भी काफी आरामदायक है। ये सभी कारें 4+1 बैठने के लिए पर्याप्त जगह प्रदान करती हैं।

    सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी

    भारत में सबसे अधिक पसंद की जानें वाला एसयूवी सेगमेंट है। Tata, Mahindra, Ford, Maruti Suzuki, Hyundai, Honda के साथ-साथ Kia Sonet के भी जल्द ही इसमें शामिल होने की उम्मीद है। Mahindra XUV300 है जो सेगमेंट में सबसे अच्छा लेगरूम प्रदान करती है। यह सबसे लंबा व्हीलबेस भी प्रदान करती है। इस सेगमेंट के लगभग सभी मॉडल रियर में अच्छा स्पेस देते हैं।  

    ये भी पढ़ें-

    मौसम के बदलते मिजाज के साथ, कैसे रखें अपनी कार का ख्याल

    2 लाख में घर ले जाएं मारुति की ये कार, ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध; चेक करें ऑफर