Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Mileage Bikes: भारतीय बाजार में दमदार माइलेज देने वाली बाइक्स , कीमत 70 हजार रुपये से शुरु

    आज हम आपके लिए 70 हजार रुपये की कीमत में आने वाली बाइक की लिस्ट लेकर आए हैं। हाल ही में होंडा ने अपनी सबसे पॉपुलर बाइक शाइन को एक बार फिर 100 सीसी सेगमेंट में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की कीमत 64900 रुपये है। इस बाइक की माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक की रेंज देती है।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 29 Jul 2023 07:37 PM (IST)
    Hero Image
    bike under 70 thousand see list here

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Best Mileage Bikes: बढ़ते ट्रैफिक के लिए सबसे बढ़िया वाहन टू -व्हीलर है। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार बाइक्स मौजूद है। सड़क पर पकड़ और बेहतरीन बैलेंस के साथ ट्रैफिक के झंझट से आसानी से पार पाने के लिए लोग बाइक को पसंद करते हैं। आज के समय में मार्केट में टू -व्हीलर की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। लोगों की पहली पसंद बाइक है। आज हम आपके लिए 70 हजार रुपये की कीमत में आने वाली बाइक की लिस्ट लेकर आए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj CT110X

    भारतीय बाजार में बजाज की सीटी 110 एक्स की कीमत 67332 रुपये एक्स शोरूम है। ये मोटरसाइकिल मैट वाइट, इबोनी ब्लैक और ब्लैक ब्लू कॉम्बिनेशन में ऑफर के साथ आती है। इसमें सबसे खास बात ये है कि ये इलेक्ट्रॉनिक कार्बोरेटर के साथ आती है जिसके कारण इसका माइलेज काफी दमदार है। ये 65 किलोमीटर से अधिक का माइलेज देती है। इसमें 115.45 सीसी का एयर कूल्ड इंजन मिलता है। जो 8.6 पीएस की पावर जनरेट करती है। ये 9.81 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसे 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

    TVS Sport

    टीवीएस स्पोर्ट को लुक और परफॉर्मेंस के कारण इसे अधिक पसंद किया जाता है। इसमें कंपनी ने इको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी दी है। जिसके कारण इसका माइलेज काफी अधिक होता है। ये 70 किलोमीटर से अधिक का माइलेज देती है। इसकी कीमत 64050 रुपये एक्स शोरूम है। ये 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ आती है। जो 8.29 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

    Hero HF 100

    सस्ती और दमदार माइलेज वाली मोटरसाइकिल Hero HF 100 है। ये एक बेहतरीन माइलेज देती है। दोनों मोटरसाइकिल में इलेक्ट्रिक स्टार्ट और किक स्टार्ट का फर्क है। इसके साथ ही इसका डिजाइन एलिमेंट में एचएफ डीलक्स से कुछ अधिक बेहतर है। ये माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर से अधिक का रेंज देती है। इसकी कीमत 54,962 रुपये है और हीरो डीलक्स की कीमत 60,308 रुपये एक्स शोरूम है। इसमें 97 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 8 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

    Honda Shine

    हाल ही में होंडा ने अपनी सबसे पॉपुलर बाइक शाइन को एक बार फिर 100 सीसी सेगमेंट में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की कीमत 64,900 रुपये है। इस बाइक की माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक की रेंज देती है। होंडा शाइन कंपनी 98.98cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है और यह इंजन 7.28bhp और 8.05Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसे 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।