Hero HF Deluxe का ये खास एडिशन हुआ लॉन्च, इस किफायती बाइक में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
Hero HF Deluxe Black Canvas Edition Launched 100 सीसी कम्यूटर अब एक नई ऑल-ब्लैक पेंट स्कीम में उपलब्ध है जो इंजन अलॉय व्हील्स फ्रंट फोर्क मफलर और ग्रैब रेल तक फैली हुई है। बाइक में 3डी एचएफ डीलक्स प्रतीक भी है। I(जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hero MotoCorp ने HF Deluxe Black Canvas Edition को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 60,760 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस नए एडिशन में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसमें नए कलर ऑप्शन शामिल हैं।
वेरिएंट की अनुसार कीमतें
हीरो एचएफ डीलक्स ब्लैक कैनवस एडिशन की कीमत किक वेरिएंट के लिए 60,760 रुपये से शुरू होकर सेल्फ-स्टार्ट वेरिएंट के लिए 66,408 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है। 100 सीसी कम्यूटर अब एक नई ऑल-ब्लैक पेंट स्कीम में उपलब्ध है जो इंजन, अलॉय व्हील्स, फ्रंट फोर्क, मफलर और ग्रैब रेल तक फैली हुई है। बाइक में 3डी एचएफ डीलक्स प्रतीक भी है। नए हीरो एचएफ डीलक्स कैनवस एडिशन में बीएस6 फेज 2 कंप्लेंट मोटर के साथ नए कलर और एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
कितने कलर ऑप्शन में अवेलबल?
नया हीरो एचएफ डीलक्स ब्लैक कैनवस संस्करण में आपको कई कलर ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें नेक्सस ब्लू, कैंडी ब्लेज़िंग रेड, हैवी ग्रे के साथ ब्लैक और ब्लैक के साथ स्पोर्ट्स रेड कलर ऑप्शन शामिल है।
मिलेंगी ये सुविधाएं
इसके अलावा, बाइक को सेल्फ-स्टार्ट और i3S वेरिएंट पर ट्यूबलेस टायर मिलते हैं, जबकि एक यूएसबी चार्जर एक्सेसरी के रूप में उपलब्ध है। हीरो मोटरसाइकिल पर मानक के रूप में पांच साल की वारंटी और पांच मुफ्त सेवाएं भी दे रहा है।
हीरो एचएफ डीलक्स ब्लैक कैनवस इंजन
हीरो एचएफ डीलक्स ब्लैक कैनवस पर पावर उसी 97.2 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन से आती है, जो 8,000 आरपीएम पर 7.9 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 8.05 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करती है। मोटर को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। मोटर अब BS6 चरण 2 को सपोर्ट करती है।
अन्य कंपोनेंट में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, एक हलोजन हेडलैम्प, और दोनों साइड पर 130 मिमी ड्रम ब्रेक शामिल हैं। एचएफ डीलक्स नई होंडा शाइन 100, बजाज प्लेटिना और सेगमेंट में पसंद करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।