हीरो ने लाॅन्च की अपनी सबसे किफायती बाइक HF100, जानें इससे जुड़ी तीन खास बात

हीरो मोटोकाॅर्प ने HF100 नाम से नई कम्यूटर बाइक लाॅन्च कर दी है। इस बाइक की कीमत 49400 एक्सशोरूम दिल्ली तय की गई है। बता दें कंपनी के लाइनअप में यह अब सबसे सस्ती बाइक है और इसे सिर्फ एक रंग विकल्प में उतारा गया है।