रोजाना इस्तेमाल के लिए दमदार हैं ये Bikes, कीमत 55 हजार रुपये से होती है शुरू
अगर आपका बजट 55 हजार रुपये तक का है तो आप इन बाइक्स को खरीद सकते हैं। आप रोजाना इस्तेमाल करने के लिए बाइक खरीदना चाहते हैं तो Bajaj CT110X आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। इस बाइक की कीमत मात्र 67322 रुपये से शुरू होती है। इस बाइक का इंजन 115.45cc का है। (जागरण फाइल फोटो)

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक अलग-अलग लुक और डिजाइन के साथ कई दमदार मोटरसाइकिल मौजूद हैं। आपको सड़क पर अधिक कम कीमत और अधिक माइलेज देने वाली बाइक्स दिखती है। क्या आप भी अपने लिए रोजाना इस्तेमाल करने वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो ये कंपनियां आपको कई ऑप्शन देती है। अगर आपका बजट 55 हजार रुपये तक का है तो आप इन बाइक्स को खरीद सकते हैं चलिए देखते हैं इसमें क्या कुछ खास है।
Bajaj CT110X
अगर आप रोजाना इस्तेमाल करने के लिए बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। इस बाइक की कीमत मात्र 67,322 रुपये से शुरू होती है। इस बाइक का इंजन 115.45cc का है। जो 8.6PS की पावर के साथ 9.81 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस बाइक की टॉप स्पीड 90kmph है। इस कार में आपको कई कलर ऑप्शन -इबोनी ब्लैक-रेड, मैटे व्हाइट ग्रीन और इबोनी ब्लैक-ब्लू मिलता है। जो 70 kmpl का माइलेज देती है।
TVS Sport
ये बाइक भी आपके रोजाना इस्तेमाल के लिए काफी बढ़िया है। भारतीय बाजार में टीवीएस सबसे अधिक बाइक की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 64,050 रुपये है। इसके इंजन में इको-थ्रस्ट फ्यूल-इंजेक्शन 109.7cc सिंगल-सिलेंडर है। जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी टॉप स्पीड 90 kmph है। इस बाइक में फीचर्स के तौर पर आपको LED हेडलाइट, डिजिटल कंसोल, फ्रंट डिस्क, एलईडी डीआरएल मिलता है। ये 75 kmpl का माइलेज देती है।
Hero HF 100
भारतीय बाजार में हीरो सबसे अधिक बाइक्स की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। ये बाइक आपके रोजाना इस्तेमाल के लिए सबसे बढ़िया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 54,962 रुपये है। इसमें 97.2cc का इंजन मिलता है। जो 8PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये 70 kmpl का माइलेज देती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।