Toyota Innova का एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च; हाइब्रिड इंजन, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS फीचर्स से लैस
Toyota Innova Hycross Exclusive Edition को भारत में 32.58 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। यह ZX (O) Hybrid वेरिएंट से 1.24 लाख रुपये सस्ती है। इसे कई नए बेहतरीन फीचर्स से लैस किया गया है जिसमें सिल्वर फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट व्हील आर्च क्लैडिंग पर सिल्वर तत्व और बाहरी रियरव्यू मिरर (ORVM) पर क्रोम गार्निश जैसी चीजें है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Toyota Innova Hycross का एक्सक्लूसिव एडिशन भारत में लॉन्च किया गया है। यह पूरी तरह से लोडेड ZX(O) हाइब्रिड वैरिएंट पर ही बेस्ड है, लेकिन इसकी कीमत उससे कम है। इसकी बिक्री जुलाई 2025 से शुरू की जाएगी। आइए जानते हैं कि Toyota Innova Hycross Exclusive Edition को किन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है?
क्या मिला नया?
Toyota Innova Hycross एक्सक्लूसिव एडिशन को केवल दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, जो सुपर व्हाइट और पर्ल व्हाइट है। इसमें सीमित-रन वाले वेरिएंट में स्टैंडर्ड ट्रिम में मिलने वाले फीचर्स के मुकाबले अलग सुविधाएं दी गई हैं।
- ऑल ब्लैक रूफ
- कॉन्स्ट्रैक्टिक एलिमेंट के साथ ब्लैग ग्रिल
- 18 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील
- बोनट पर ब्लैक कलर की इनोवा लिखा
- सिल्वर फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट
- व्हील आर्च क्लैडिंग पर सिल्वर तत्व
- बाहरी रियरव्यू मिरर (ORVM) पर क्रोम गार्निश
- टेलगेट पर ‘एक्सक्लूसिव’ बैज
- बूट लिड पर क्रोम गार्निश
इसके साथ ही इसमें डुअल-टोन इंटीरियर के साथ ही नया वायरलेस फोन चार्जर, फुटवेल लाइटिंग और एयर प्यूरीफायर दिया गया है। इसे इनोवा के सभी मॉडल में पेश नहीं किया गया है। वहीं, इसमें मिलने बाकी फीचर्स इनोवा हाइक्रॉस के ZX(O) हाइब्रिड वेरिएंट जैसा ही मिलते हैं।
फीचर्स
Toyota Innova Hycross Exclusive Edition में 10.1 इंच की टचस्क्रीन, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर वेंट्स के साथ डुअल-जोन ऑटो AC, मेमोरी और वेंटिलेशन फंक्शन के साथ 8-वे पावर्ड फ्रंट सीटें दी गई है। इसमें पावर्ड 2nd रो ओटोमन सीटें, पैनोरमिक सनरूफ और 9-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम भी दिया गया है।
सेफ्टी फीचर्स
इसमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, 60-डिग्री कैमरा, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), और एक ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर (IRVM) दिया गया है। इसके साथ ही ADAS सूट के लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल सेफ्टी फीचर दिया गया है।
इंजन
इसे हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लेकर आया गया है। इसमें 2-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 186 PS की पावर और 188 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 206 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी इसको लेकर दावा करती है कि यह 23.24 kmpl तक का माइलेज देती है।
कीमत
Toyota Innova Hycross Exclusive Edition को भारत में 32.58 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। यह ZX (O) Hybrid (कीमत 31.34 लाख रुपये) वेरिएंट से 1.24 लाख रुपये सस्ती है। भारत में इसका मुकाबला Kia Carens, Maruti XL6, Maruti Ertiga और Toyota Rumion से देखने के लिए मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।