इस तारीख को लॉन्च होगी नई MG Windsor PRO; बड़ी बैटरी, नया प्रीमियम केबिन समेत मिलेंगे प्रो फीचर्स
MG Windsor का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च होने वाली है। इसका नाम MG Windsor PRO होगा। इसमें मौजूदा मॉडल से ज्यादा बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे जिसमें एडवांस तकनीक बेहतर सुरक्षा प्रीमियम इंटीरियर सुविधा स्टाइल और नया बैटरी पैक तक शामिल है। भारत में MG Windsor के लाॉन्च होने से 6 महीने में ही यह सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। JSW MG Motor India भारत में अपने पोर्टफोलियों को बढ़ाने जा रही है। कंपनी जल्द ही नई MG Windsor को भारत में लॉन्च करने वाली है, जो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी इसे कई बड़े अपग्रेड देने वाली है, जिसे यह MG Windsor PRO के नाम से लॉन्च करेगी। कंपनी की तरफ से इसकी पुष्टि भी कर दी गई है। नई Windsor PRO में कई बड़े बदलाव देखने के लिए मिलेंगे। इसमें बड़ी बैटरी के साथ ही नए ADAS फीचर्स भी देखने के लिए मिलेंगे। आइए जानते हैं कि MG Windsor PRO में कौन-कौन से फीचर्स दिए जाएंगे?
क्या मिलेगा नया?
MG Windsor PRO को लोगों की बढ़ती अपेक्षाओं का ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसके नए मॉडल में एडवांस तकनीक, बेहतर सुरक्षा, प्रीमियम इंटीरियर, सुविधा, स्टाइल और नया बैटरी पैक दिए जाएगा।
- Windsor PRO में ADAS के नए फीचर्स लेन डिपार्चर वॉर्निंग, ऑटोनॉमस क्रूज़ कंट्रोल, और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग मिलेंगे। साथ ही G-Jio इनोवेटिव कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म का अपग्रेड मिलेगा, जिसमें 100+ AI-पावर्ड वॉयस कमांड्स और रियल-टाइम नेविगेशन होगा।
- इसमें पैसैंजर की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, ABS, EBD, 360-डिग्री कैमरा, और ESC जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, बेहतर टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और हिल-होल्ड असिस्ट भी शामिल हो सकते हैं।
- इसमें पहले से प्रीमियम केबिन दिया जा सकता है। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, बेहतर लेदरेट अपहोल्स्ट्री, और संभवतः अपग्रेडेड 15.6-इंच ग्रैंडव्यू टच डिस्प्ले होगा। वहीं, रियर सीट्स का रिक्लाइन फीचर और 604-लीटर बूट स्पेस भी दिया जाएगा। इसमें पावर्ड टेलगेट, वायरलेस चार्जिंग, और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाओं को पहले से बेहतर किया जाएगा।
- Windsor PRO में मौजूदा मॉडल से बड़ी बैटरी मिलेगी। इसमें 50 kWh या 55 kWh बैटरी पैक देखने के लिए मिल सकता है, जो फुल चार्ज होने के बाद 450-500 किमी तक का रेंज दे सकता है। इसे लंबी दूरी का भी सफर किया जा सकें, इसके लिए बड़ी बैटरी दी जा रही है।
लॉन्च और कीमत
MG Windsor PRO को भारत में 6 मई 2025 को लॉन्च किया जाएगा। मौदूजा Windsor को BaaS सर्विस के साथ 9.99 लाख रुपये के शुरुआती कीमत के साथ पेश की जाती है। वहीं, पूरी बैटरी के साथ इसे 14-16 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया जाता है। MG Windsor PRO को को 16 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।