Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत आ रही 7-सीटर Maruti Grand Vitara; साल के अंत तक होगी लॉन्च, Safari-Hector की बढ़ेगी मुश्किलें

    Updated: Fri, 02 May 2025 01:02 PM (IST)

    Maruti Grand Vitara 7-सीटर भारत में साल 2025 के अंत तक लॉन्च हो सकती है। हाल ही में Maruti Suzuki ने पुष्टि की है कि वह साल 2025 में अपनी दो SUV लेकर आने वाली है। इसमें से एक Maruti e Vitara है जिसे कंपनी सितंबर 2025 के अंत तक भारत में लॉन्च करेगी। वहीं दूसरी SUV Maruti Grand Vitara 7-सीटर हो सकती है।

    Hero Image
    7-सीटर Maruti Grand Vitara भारत में 2025 के अंत तक हो सकती है लॉन्च।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में मारुति ने पुष्टि की है कि Maruti e Vitara सितंबर 2025 के अंत तक भारत में लॉन्च की जाएगी। इसकी लॉन्चिंग टाइमलाइन की पुष्टि करने के साथ ही कंपनी मे यह भी बताया है कि वह साल के अंत तक एक और SUV भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी की तरफ से इसके बारे में नहीं बताया गया है कि वह SUV कौन सी होने वाली है, लेकिन हाल फिलहाल में जिस तरह से Maruti Grand Vitara के 7-सीटर को टेस्टिंग के दौरान भारत की सड़कों पर देखा गया है। उसे देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही है कि साल के अंत तक कंपनी ग्रैंड विटारा के 7 सीटर को लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं कि Maruti Grand Vitara 7-सीटर में क्या कुछ देखने के लिए मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा होगा डिजाइन?

    Maruti Grand Vitara 7-सीटर के बाहर का डिजाइन कॉम्पैक्ट एसयूवी के 5-सीटर वर्जन से बहुत अलग होने वाला है। इसमें स्लीकर एलईडी डीआरएल और स्प्लिट-स्टाइल एलईडी देखने के लिए मिलेगा। इसमें स्लीक टेल लाइट्स कनेक्टेड मिल सकता है। इसके आगे और पीछे के बंपर को फिर से डिजाइन किया जा सकता है, जिससे यह पहले से ज्यादा मस्कुलर और भारी-भरकम दिखाई दें।

    इंटीरियर

    1. Maruti Grand Vitara 7-सीटर के इंटीरियर की डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन इसमें नया डैशबोर्ड डिजाइन और नई सीट अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है। वहीं, फीचर्स के रूप में 10.25-इंच टचस्क्रीन और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग दी जा सकती है।
    2. इसके साथ ही पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 8-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), वायरलेस फोन चार्जर और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
    3. विटारा 7-सीटर में पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और 360-डिग्री कैमरा होने की भी संभावना है। यह कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे।

    पावरट्रेन ऑप्शन

    Maruti Grand Vitara 7-सीटर में क्या पावरट्रेन देखने के लिए मिलेगा, अभी इसका खुलासा होना बाकी है। इसमें विटारा 5-सीटर वाला पावरट्रेन देखने के लिए मिल सकता है।

    लॉन्च टाइमलाइन और कीमत

    Maruti Grand Vitara 7-सीटर को भारतीय बाजार में साल 2025 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 14 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Tata Safari, Hyundai Alcazar, Mahindra XUV700 और MG Hector Plus से देखने के लिए मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- नई MG Windsor टेस्टिंग के दौरान स्पॉट; ADAS, बड़ी बैटरी समेत V2L फीचर्स से होगी लैस