नई MG Windsor टेस्टिंग के दौरान स्पॉट; ADAS, बड़ी बैटरी समेत V2L फीचर्स से होगी लैस
नई MG Windsor को हरियाणा के गुरुग्राम में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। टेस्टिंग मॉडल पर Pro की ब्रांडिग देखने के लिए मिली है। जिससे उम्मीद की जा रही है कि इसका नाम MG Windsor Pro हो सकता है। नई MG Windsor बड़ी बैटरी पैक नए ADAS फीचर्स समेत V2L (व्हीकल टू लोड) फीचर से लैस हो सकती है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। MG Windsor के लॉन्च होने के बाद से ही इसकी बिक्री में बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है। जिसकी वजह यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के साथ ही भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार भी बन गई है। वहीं, अब कंपनी इसके नए वेरिएंट को लेकर आने वाली है, जिसमें बड़ा बैटरी पैक देखने के लिए मिलेगा। इसे बड़ा बैटरी पैक मिलने के बाद यह करीब 450 किमी से ज्यादा की रेंज दे सकती है। इसके नए वेरिएंट को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। आइए जानते हैं कि नई MG Windsor के टेस्टिंग मॉडल में क्या कुछ देखने के लिए मिला।
हो सकता है ये नाम?
- नई MG Windsor को हरियाणा के गुरुग्राम में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसपर Pro की ब्रांडिग देखने के लिए मिली है। इससे उम्मीद की जा सकती है कि इसका नाम MG Windsor Pro हो सकता है। इसमें कई नए फीचर्स और बेहतरीन सुविधाओं के साथ ही बढ़ी हुई रेंज देकने के लिए मिलेगी।
- हाल में आने वाली Windsor EV को भारकीय ग्राहकों ने काफी पसंद किया है, जिसकी वजह से यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है। इसकी बिक्री और बढ़ाने के लिए कंपनी इसे अब अपडेट करने जा रही है। इसमें बड़ा बैटरी पैक देखने के लिए मिल सकता है। इसमें ZS EV जैसा ही 50.3 kWh बैटरी पैक ऑप्शन दिया जा सकता है, जो फुल चार्ज होने के बाद 450 किमी से ज्यादा की रेंज दे सकता है। मौजूदा मॉडल में 38kWh बैटरी पैक ऑफर किया जाता है, जो फुल चार्ज होने के बाद 331 किमी तक का रेंज देती है।
क्या मिलेगा नया?
- नई MG Windsor में V2L (व्हीकल टू लोड) फीचर और ADAS सूट के कई नए फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं। इसके ADAS सूट में ऑटोनॉमस ड्राइवर एड फीचर जैसे अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, इंटेलिजेंट हाई बीम असिस्ट और कई फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।
- मौजूदा विंडसर ईवी में लाउंज जैसी सीटिंग, 2,700 मिमी लंबा व्हीलबेस, प्रीमियम टच और मटीरियल का अनुभव, 15.6 इंच का ग्रैंडव्यू डिस्प्ले, इनफिनिटी व्यू ग्लास रूफ, 256 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग पैड, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पावर्ड ड्राइवर सीट और 604L तक का बूट स्पेस दिया जाता है।
यह भी पढ़ें- कार निर्माताओं के लिए कैसा रहा April 2025, JSW MG, Kia, Hyundai, Toyota सहित किसने की कितनी बिक्री, पढ़ें खबर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।