Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Simple OneS इलेक्ट्रिक स्‍कूटर हुआ लॉन्‍च, फुल चार्ज में मिलेगी 181 किलोमीटर की रेंज, जानें कितनी है कीमत

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 02:00 PM (IST)

    Simple OneS EV Scooter launched इलेक्ट्रिक स्‍कूटर स्‍टार्टअप सिंपल वन की ओर से नए इलेक्ट्रिक स्‍कूटर S को लॉन्‍च कर दिया है। इस स्कूटर में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। कितनी दमदार मोटर और बैटरी को दिया गया है। किस कीमत पर स्‍कूटर को लॉन्‍च किया गया है। बाजार में इसका किनसे मुकाबला होगा। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Simple One S स्‍कूटर को बाजार में लॉन्‍च किया गया।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्‍कूटर सेगमेंट में लगातार नए वाहनों को पेश और लॉन्‍च किया जा रहा है। भारतीय स्‍टार्टअप Simple Energy की ओर से भी 12 March 2025 को S नाम से नए Electric Scooter को लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी की ओर से इसमें किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। कितनी दमदार मोटर और बैटरी को दिया गया है। सिंगल चार्ज में इसे कितने किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। Simple OneS electric scooter को किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च हुआ Simple OneS Electric Scooter

    सिंपल वन की ओर से S नाम से नए इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर इस स्‍कूटर को ज्‍यादा बेहतर रेंज के साथ लॉन्‍च किया गया है। सिंपल वन का यह दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा रेंज के साथ आएगा।

    कैसे हैं फीचर्स

    कंपनी की ओर से स्‍कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें 35 लीटर अंडरसीट स्‍टोरेज, 770 एमएम सीट हाइट, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, 5G e-SIM, Wifi, सात इंच टचस्‍क्रीन डैशबोर्ड, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ओटीए अपडेट्स, फाइंड माई व्‍हीकल, टीपीएमएस, रीजनरेटिव और रैपिड ब्रेकिंग सिस्‍टम, पार्क असिस्‍ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

    कितनी दमदार बैटरी और मोटर

    सिंपल वन की ओर से नए स्‍कूटर में 3.7 kWh की क्षमता की फिक्‍स बैटरी दी गई है। जिसे एक बार चार्ज करने के बाद 181 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसके साथ स्‍कूटर में ईको, राइड, डैश और सोनिक मोड्स को दिया गया है। स्‍कूटर में 8.5 kW की मोटर दी गई है जिससे स्‍कूटर को 0-40 किलोमीटर की स्‍पीड से चलाने में 2.55 सेकेंड का समय लगता है। इसकी टॉप स्‍पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।

    कितनी है कीमत

    Simple One S इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को बाजार में 1.39 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च (Simple OneS price) किया गया है। इसमें चार रंगों का विकल्‍प दिया गया है, जिसमें Brazen Black, Grace White, Azure Blue and Namma Red शामिल हैं। फिलहाल इस स्‍कूटर को बेंगलुरू, गोआ, पुणे, विजयवाड़ा, हैदराबाद, कोच्चि और मैंगलौर जैसे शहरों में कंपनी के 15 शोरूम पर उपलब्‍ध करवाया गया है।

    किनसे है मुकाबला

    Simple OneS स्कूटर को बाजार में Ola, Ather, TVS, Bajaj जैसे निर्माताओं की ओर से ऑफर किए जाने वाले इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स से चुनौती मिलेगी।