Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ola S1 Air: दिवाली पर ओला ने किया धमाका, लॉन्च हुआ 90km की रेंज वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Sat, 22 Oct 2022 04:43 PM (IST)

    Ola S1 Air ओला का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो गया है। इसे खास दिवाली के मौके पर लाया गया है और दिवाली तक इसकी कीमत को कम रखा गया है। वहीं यह एक बार चार्ज करने पर 101 किमी की रेंज देता है।

    Hero Image
    Ola S1 Air Electric Scooter Launched In India, See details

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Ola S1 Air Electric Scooter: दिवाली को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 एयर को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 79,999 रुपये रखी गई है और इच्छुक ग्राहक इसे 999 रुपये में ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। यह ओला के लाइनअप में सबसे किफायती मॉडल के रूप में लाया गया है और इसकी रेंज 101 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिवाली के लिए है खास ऑफर

    जानकारी के लिए बता दें कि ओला एस1 एयर को खास दिवाली के लिए कम कीमत पर उतारा गया है। इस कारण यह ऑफर केवल 24 अक्टूबर तक के लिए है। इसके बाद कीमतों को बढ़ा दिया जाएगा।

    Ola S1 Air की बैटरी

    नए ओला स्कूटर की बात करें तो इसके पावरट्रेन में 4.5 kW का मोटर और 2.5 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। इस पैक के साथ नया स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 101 किमी की रेंज और 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। इसके अलावा, इस स्कूटर को 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में 4.3 सेकेंड का समय लगता है।\

    कैसा है नए ओला का लुक?

    लुक की बात करें तो नई ओला एस1 एयर को डुअल टोन में लाया गया है। साथ ही पपांच रंगों का विकल्प मिलता है। इसमें फ्लैटबोर्ड डिजाइन को जोड़ा गया है। पीछे की तरफ ग्रैब हैंडल, स्कल्पेड सीट, एलईडी हेडलाइट जैसे बहुत से फीचर्स को रखा गया है।

    Ola S1 Air फीचर्स

    इस नए स्कूटर में बहुत से नए फीचर्स आपको देखने को मिलते हैं। इसमें 7-इंच का डिजिटल डिस्प्ले मिलता है, जो कि म्यूजिक ऐप, सॉन्ग प्लेबैक, नेविगेशन, वेकेशन मोड जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसे 2.2GHZ का 8-कोर प्रोसेसर भी दिया गया है। साइडिंग को बेहतर बनाने के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स जैसे तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।

    ये भी पढ़ें-

    धनतरेस के दिन केवल बाइक ही नहीं, साथ में खरीदें ये भी सामान, सेफ्टी और चोरी दोनों की टेंशन हो जाएगी छू मंतर

    Car Care Tips: दिवाली में चमचमाती इलेक्ट्रिक कार का न निकल जाए दिवाला, इन टिप्स से करें अपने ईवी को सुरक्षित