Tata Safari का नया वरिएंट लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स समेत दिया गया है नया लुक
टाटा मोटर्स ने Harrier के दो नए वेरिएंट और Tata Safari का एक नया वेरिएंट Adventure X+ लॉन्च किया है। यह नया वेरिएंट पुराने एडवेंचर एडवेंचर+ और एडवेंचर+ ए वेरिएंट्स की जगह लेगा और पुराने वाले से कम कीमत पर मिलेगा। सफारी के अन्य वेरिएंट्स को भी छोटा किया गया है। एडवेंचर एक्स+ में 170hp की पावर वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने हैरियर के दो नए वेरिएंट के साथ ही Tata Safari का एक नया वेरिएंट Adventure X+ को लॉन्च किया है। इसे एडवेंचर, एडवेंचर+ और एडवेंचर+ ए वेरिएंट्स की जगह पर लेकर आया गया है। यह नया हायर-स्पेक वेरिएंट पुराने वाले से कम कीमत पर लेकर आया गया है। इसमें करीब वहीं फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जो पहले वाले वेरिएंट में मिलते थे। सफारी की बाकी वेरिएंट लाइन-अप को भी छोटा किया गया है, क्योंकि कई वेरिएंट्स को X वाले नए वेरिएंट्स में मिला दिया गया है।
Tata Safari Adventure X+ की कीमत
Personas | शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम, रुपये में) |
---|---|
Smart | 15,49,990 |
Pure X | 18,49,000 |
Adventure X+ | 19,99,000 |
Accomplished X | 23,09,000 |
Accomplished X+ (7S) | 25,09,000 |
Accomplished X+ (6S) | 25,19,000 |
बाकी सभी हायर-स्पेक सफारी वेरिएंट तरह ही नया Adventure X+ में 170hp की पावर जनरेट करने वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा रहा है। Tata Safari Adventure X+ को 19.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। इसके साथ ही यह टॉप-स्पेक Accomplished X+ 7-सीट वेरिएंट से 5 लाख रुपये से ज्यादा सस्ती है।
Tata Safari Adventure X+ के फीचर्स
- इसे खास इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ लेकर आया गया है। इसमें सुपरनोवा कॉपर एक्सटीरियर फिनिश दी गई है, जो टॉप-स्पेक Accomplished वेरिएंट में भी मिलता है। इसमें ब्राउन लेदरेट अपहोल्स्ट्री दिया गया है।
- इसमें पुराने वेरिएंट की तुलना में ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। इसमें पहले से मिलने वाले 18-इंच के अलॉय व्हील, 10.25-इंच के टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पैनोरमिक सनरूफ फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही 360-डिग्री कैमरा, मेमोरी फंक्शन के साथ 6-तरफा पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑटो हेडलाइट्स, वाइपर्स और एक लेवल 2 ADAS सूट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।