Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Safari का नया वरिएंट लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स समेत दिया गया है नया लुक

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 03:15 PM (IST)

    टाटा मोटर्स ने Harrier के दो नए वेरिएंट और Tata Safari का एक नया वेरिएंट Adventure X+ लॉन्च किया है। यह नया वेरिएंट पुराने एडवेंचर एडवेंचर+ और एडवेंचर+ ए वेरिएंट्स की जगह लेगा और पुराने वाले से कम कीमत पर मिलेगा। सफारी के अन्य वेरिएंट्स को भी छोटा किया गया है। एडवेंचर एक्स+ में 170hp की पावर वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन है।

    Hero Image
    Tata Safari Adventure X+ भारत में लॉन्च

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। टाटा मोटर्स ने हैरियर के दो नए वेरिएंट के साथ ही Tata Safari का एक नया वेरिएंट Adventure X+ को लॉन्च किया है। इसे एडवेंचर, एडवेंचर+ और एडवेंचर+ ए वेरिएंट्स की जगह पर लेकर आया गया है। यह नया हायर-स्पेक वेरिएंट पुराने वाले से कम कीमत पर लेकर आया गया है। इसमें करीब वहीं फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जो पहले वाले वेरिएंट में मिलते थे। सफारी की बाकी वेरिएंट लाइन-अप को भी छोटा किया गया है, क्योंकि कई वेरिएंट्स को X वाले नए वेरिएंट्स में मिला दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Safari Adventure X+ की कीमत

    Personas शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम, रुपये में)
    Smart 15,49,990
    Pure X 18,49,000
    Adventure X+ 19,99,000
    Accomplished X 23,09,000
    Accomplished X+ (7S) 25,09,000
    Accomplished X+ (6S) 25,19,000

    बाकी सभी हायर-स्पेक सफारी वेरिएंट तरह ही नया Adventure X+ में 170hp की पावर जनरेट करने वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा रहा है। Tata Safari Adventure X+ को 19.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। इसके साथ ही यह टॉप-स्पेक Accomplished X+ 7-सीट वेरिएंट से 5 लाख रुपये से ज्यादा सस्ती है।

    Tata Safari Adventure X+

    Tata Safari Adventure X+ के फीचर्स

    • इसे खास इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ लेकर आया गया है। इसमें सुपरनोवा कॉपर एक्सटीरियर फिनिश दी गई है, जो टॉप-स्पेक Accomplished वेरिएंट में भी मिलता है। इसमें ब्राउन लेदरेट अपहोल्स्ट्री दिया गया है।

    Tata Safari Adventure X+

    • इसमें पुराने वेरिएंट की तुलना में ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। इसमें पहले से मिलने वाले 18-इंच के अलॉय व्हील, 10.25-इंच के टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पैनोरमिक सनरूफ फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही 360-डिग्री कैमरा, मेमोरी फंक्शन के साथ 6-तरफा पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑटो हेडलाइट्स, वाइपर्स और एक लेवल 2 ADAS सूट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

    Tata Safari Adventure X+

    यह भी पढ़ें- Tata Harrier के दो नए वेरिएंट हुए लॉन्च, नया लुक और दमदार फीचर्स से है लैस